/financial-express-hindi/media/post_banners/WwZFBrMAD3oZ046EYkOX.jpg)
Govt Investment Scheme: पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) निवेश के लिए एक पॉपुलर विकल्प है. (File Image)
Senior Citizens Savings Scheme Account: रिटायरमेंट के बाद कोई भी अपनी जमा पूंजी को लेकर बेहद सजग हो जाता है. वह अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई को किसी भी ऐसे निवेश के विकल्प में नहीं लगाना चाहते, जहां नुकसान का डर हो. इसकी वजह यह है कि आमतौर पर 60 की उम्र के आस पास का निवेशक कंजर्वेटिव होता है और वह बाजार का रिस्क नहीं लेना चाहता है. इसी वजह से वरिष्ठ नागरिकों के लिए पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्कीम में शामिल सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) एक पॉपुलर विकल्प है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम होने के चलते इसमें सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी होती है. वहीं अब जमा की अधिकतम लिमिट और इस पर मिलने वाला ब्याज बढ़ने से यह स्कीम अब पहले से भी ज्यादा आकर्षक हो गई है.
सीनियर सिटिजन्स को हेल्थ इंश्योरेंस लेने में क्यों होती है परेशानी, कैसे करें इस समस्या का समाधान?
ब्याज दर, जमा लिमिट और योग्यता
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) में अब जमा की अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. पहले यह लिमिट 15 लाख रुपये थी. इस साल बजट में यह लिमिट बढ़ाने का एलान किया गया था. वहीं 1 अप्रैल 2023 से इस सरकारी स्कीम के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.02 फीसदी सालाना कर दिया है. यही ब्याज दर दिसंबर तिमाही के लिए बरकरार है. इस सरकारी सकीम में कम से कम 1000 रुपये निवेश किया जा सकता है. सिंगह अकाउंट से अधिकतम लिमिट 30 लाख रुपये है. SCSS में निवेश इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट का लाभ ले सकते हैं.
सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में यह सुविधा है कि अगर आप हस्बैंड और वाइफ हैं तो एक ज्वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. वहीं हस्बैंड और वाइफ 2 अलग अलग अकाउंट भी खोल सकते हैं. ऐसे में 2 अलग अलग अकाउंट में अधिकतम 60 लाख रुपये (एक अकाउंट में 30 लाख रुपये) इसमें जमा कर सकते हैं. इस अकाउंट को आप 5 साल की मैच्योरिटी के बाद 3 साल के लिए और बढ़ा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 60 साल से अधिक है या 55-60 साल के उम्र वर्ग के ऐसे रिटायर्ड कर्मचारी, जिन्होंने वॉलंटियरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) को चुना हो या रिटायर्ड डिफेंस कर्मचारी जिनकी उम्र न्यूनतम 60 साल हो यह काउंट खोल सकते हैं.
FD Monthly Income: एफडी से भी हर महीने कर सकते हैं इनकम, कई बैंकों में है ये सुविधा, समझें डिटेल
2 अलग अलग अकाउंट पर कैलकुलेशन
अधिकतम जमा: 60 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 40,100 रुपये
तिमाही ब्याज: 1,20,300 रुपये
सालाना ब्याज: 4,81,200 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 24,06,000
टोटल रिटर्न: 84,06,000 लाख रुपये (60,00,000 + 24,06,000)
सिंगल अकाउंट पर कैलकुलेशन
अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये
ब्याज दर: 8.02 फीसदी सालाना
मैच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मंथली ब्याज: 20,050 रुपये
तिमाही ब्याज: 60,150 रुपये
सालाना ब्याज: 2,40,600 रुपये
5 साल में कुल ब्याज: 12,03,000
टोटल रिटर्न: 42,03,000 लाख रुपये (30,00,000 + 12,03,000)