scorecardresearch

SBI 'वी केयर' Vs SCSS: पैरेंट्स के लिए कहां जमा करें पैसा, चेक करें 15 लाख की कहां कितनी होगी वैल्यू

आज से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की 'वी केयर' स्कीम शुरू हो गई है. डाकघर की SCSS निवेश के लिए पहले ही बेहद पॉपुलर है.

आज से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की 'वी केयर' स्कीम शुरू हो गई है. डाकघर की SCSS निवेश के लिए पहले ही बेहद पॉपुलर है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Post Office SCSS Vs SBI We Care, senior citizens investment scheme, post office, SBI, which investment scheme is better for senior citizens, check full detail about SBI 'We Care', small savings, invest for your parents

आज से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की 'वी केयर' स्कीम शुरू हो गई है. डाकघर की SCSS निवेश के लिए पहले ही बेहद पॉपुलर है.

Post Office SCSS Vs SBI We Care, senior citizens investment scheme, post office, SBI, which investment scheme is better for senior citizens, check full detail about SBI 'We Care', small savings, invest for your parents आज से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एसबीआई की 'वी केयर' स्कीम शुरू हो गई है. डाकघर की SCSS निवेश के लिए पहले ही बेहद पॉपुलर है.

सीनियर सिटीजंस के लिए डाकघर की सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) निवेश के लिए बेहद पॉपुलर स्कीम है. ऐसा इस वजह से भी इस पर एफडी की तुलना में रिटर्न बेहतर मिलता है. वहीं आपके पैसे की सुरक्षा की 100 फीसदी गारंटी होती है. लेकिन आज से वरिष्ठ नागरिकों के एसबीआई की 'वी केयर' स्कीम शुरू हो गई है. इस स्कीम में 12 मई यानी आज से निवेश किया जा सकता है. एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये खास स्कीम शुरू की है, जिस पर 5 साल की एफडी पर नॉर्मल एफडी की तुलना में 0.80 फीसदी ज्यादा ब्याज मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने पैरेंट्स के लिए निवेश का प्लान कर रहे हैं तो दोनों स्कीम के बारे में समझ लेना चाहिए.

ब्याज कहां कितना

सिटीजंस सेविंग्स स्कीम: 7.4 फीसदी सालाना

एसबीआई 'वी केयर' स्कीम: 6.50 फीसदी सालाना

मेच्योरिटी पीरियड

सिटीजंस सेविंग्स स्कीम: 5 साल

एसबीआई 'वी केयर' स्कीम: 5 साल की एफडी, 10 साल की एफडी

कौन कर सकता है निवेश

Advertisment

SCSS: कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसकी उम्र 60 साल है, उसके नाम से यह स्कीम शुरू हो सकती है या वह खुद इस स्कीम में निवेश कर सकता है. अगर किसी व्यक्ति 55 साल की उम्र या उसके बाद अपनी मर्जी से रिटायरमेंट (VRS) लिया है, वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकता है.

SBI 'वी केयर': देश में रहने वाले 60 साल से अधिक उम्र के लोग ही इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. चूंकि यह घरेलू टर्म डिपॉजिट स्‍कीम है. इसलिए अनिवासी भारतीयों यानी एनआरआई को स्‍कीम में निवेश करने की इजाजत नहीं है.

सेफ्टी

SCSS: यह डाकघर की स्माल सेविंग्स स्कीम है, जहां आपके जमा पैसों पर सरकार की सॉवरेन गारंटी होती है. इसलिए यहां आपका 100 फीसदी निवेश सुरक्षित है.

SBI 'वी केयर' स्कीम: बैंक में जमा 5 लाख तक की रकम बैंक के डिफॉल्ट कर जाने के केस में भी सुरक्षित होती है.

कहां कितनी अधिकतम रकम

SCSS: 15 लाख रुपये अधिकतम निवेश कर सकते हैं.

SBI 'वी केयर': रिटेल निवेयाकों के लिए 2 करोड़ तक

15 लाख की 5 साल, 10 साल में कहां कितनी होगी वैल्यू....

सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS)

Case 1. निवेश की राशि: 15 लाख

सालाना ब्याज: 7.4 फीसदी

समय: 5 साल

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 21,43,447 रुपये

ब्याज का फायदा: 6,43,447 रुपये

Case 2. निवेश की राशि: 15 लाख

सालाना ब्याज: 7.4 फीसदी

समय: 10 साल

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 30,62,909 रुपये

ब्याज का फायदा: 15,62,909 रुपये

SBI 'वी केयर' स्कीम

Case 1. निवेश की राशि: 15 लाख

सालाना ब्याज: 6.5 फीसदी

समय: 5 साल

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 20,55,130 रुपये

ब्याज का फायदा: 5,55,130 रुपये

Case 2. निवेश की राशि: 15 लाख

सालाना ब्याज: 7.4 फीसदी

समय: 10 साल

मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 28,15,706 रुपये

ब्याज का फायदा: 13,15,706 रुपये

Sbi Small Savings Scheme India Post