/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/hwEfgBHlW9qyw3nzzmap.jpg)
5 साल की मैच्योरिटी वाली SCSS पर 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्या्ज मिल रहा है. (File)
Post Office Senior Citizens Savings Scheme Account(SCSS): पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) निवेश के लिए बेहद पॉपुलर स्कीम है. स्माल सेविंग्स की बात करें तो यह रिटर्न देने के मामले में सुकन्या समृद्धि योजना के बाद दूसरी सबसे बेहतर स्कीम है. 5 साल की मैच्योरिटी वाली SCSS पर 7.4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. यह किसी बड़े बैंक या पोस्ट ऑफिस की एफडी और नेशनल सेविंग्स सट्रिफिकेट की तुलना में ज्यादा है. यहां तक कि सीनियर सिटीजंस के नाम पर चल रही अन्य योजनाओं मसलन SBI ‘वी केयर’ की तुलना में भी यहां ज्यादा ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में आपको निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर टैक्स छूट मिलेगा.
अधिकतम 15 लाख कर सकते हैं निवेश
इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम में 60 साल अधिक उम्र के भारतीय नागरिक ही खाता खुलवा सकते हैं. जिन लोगों ने वीआरएस लिया हुआ है वे लोग इस स्कीम में 60 वर्ष की उम्र के पूर्व ही खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा इस स्कीम के तहत इंडिविजुअल या अपनी पति या पत्नी के साथ ज्वॉइंट में एक से ज्यादा अकाउंट रख सकते हैं. लेकिन सभी को मिलाकर निवेश 15 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए.
खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है. 1 लाख रुपये से अधिक के निवेश पर नकदी से भुगतान नहीं होगा बल्कि चेक देना पड़ेगा.
15 लाख पर मिलेंगे 21.43 लाख
निवेश की राशि: 15 लाख
सालाना ब्याज: 7.4 फीसदी
समय: 5 साल
मेच्योरिटी पर मिलने वाली राशि: 21,43,447 रुपये
ब्याज का फायदा: 6,43,447 रुपये
मैच्योरिटी को लेकर डिटेल
इस स्कीम के तहत मैच्योरिटी पीरियड 5 साल की है लेकिन मैच्योरिटी के बाद भी इसे 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. प्री मैच्योर क्लोज करने पर पेनल्टी लगती है. निवेश के एक साल बाद लेकिन 2 साल पहले खाता बंद करने पर निवेशक को 1.5 फीसदी शुल्क देना होता है. वहीं 2 साल बाद लेकिन 5 साल पहले खाता बंद करने पर 1 फीसदी पेनल्टी है; जबकि 1 साल पहले ही खाता बंद करने पर ब्याज नहीं मिलता है.
5 साल की अन्य योजनाओं पर ब्याज
SBI ‘वी केयर’ स्कीम पर सालाना ब्याज 6.5 फीसदी है. SBI की ही 5 साल की एफडी पर सालाना ब्याज 5.65 फीसदी है. वहीं पोस्ट ऑफिस की 5 साल की एफडी पर सालाना ब्याज 6.7 फीसदी, जबकि 5 साल की एनएससी पर सालाना ब्याल 6.8 फीसदी है.