/financial-express-hindi/media/media_files/vWmBfiEYAmP1HyFMtHeK.jpg)
Post Office Scheme: सरकार हर तिमाही के अंत में लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है. (Image: FE File)
Post Office Small Saving Scheme: अगर आप पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. सरकार हर तिमाही की तरह इस बार भी जुलाई से ब्याज दरों की समीक्षा करने जा रही है. लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि SCSS (वरिष्ठ नागरिक बचत योजना) और SSY (सुकन्या समृद्धि योजना) जैसी योजनाओं में मिलने वाला 8% ब्याज घट सकता है. वहीं NSC, KVP, POMIS और PPF जैसी स्कीम्स में ब्याज 7% से नीचे आने की आशंका है. ऐसे में 30 जून 2025 तक इन योजनाओं में निवेश कर मौजूदा हाई इंटरेस्ट रेट को लॉक करना समझदारी होगी.
हर 3 महीने में होती है ब्याज दरों की समीक्षा
दरअसल, स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों (Small Savings Rates) की हर 3 महीने में समीक्षा होती है और फिर नई दरें लागू होती हैं. 1 अप्रैल से लागू मौजूदा दरें 30 जून तक चलने वाली हैं. 30 जून 2025 को सरकार ब्याज दरों की समीक्षा करेगी, जिसके बाद 1 जुलाई से नई दरें लागू होंगी. पिछले कुछ महीनों में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जिस तरह ब्याज दरें घटाई हैं, उसका असर इस बार लघु बचत योजनाओं (Small Saving Schemes) पर भी पड़ने के पूरे आसार हैं. दरअसल RBI इस साल अब तक रेपो रेट में 100 बेसिस प्वाइंट या करीब 1% की कमी कर चुका है. ऐसे में अगले कुछ दिनों में होने वाली समीक्षा में PPF, NSC, SSY, SCSS समेत तमाम योजनाओं की ब्याज दरों में कटौती की पूरी संभावना जाहिर की जा रही है.
वर्तमान में कुछ प्रमुख योजनाओं की ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
- सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) : 8.2%
- सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) : 8.2​​​%
- नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC): 7.7%
- किसान विकास पत्र (KVP) : 7.5%
- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) : 7​.4​%
- पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF): 7.1%
क्या सरकार दरों में वाकई कटौती करेगी?
हालांकि दरें तय करते वक्त सरकार सिर्फ बाजार ट्रेंड ही नहीं, बल्कि सामाजिक और राजनीतिक पहलुओं को भी ध्यान में रखती है. ये स्कीमें रिटायर्ड लोगों, मिडिल क्लास और छोटे निवेशकों के लिए काफी मायने रखते हैं. इसलिए इनकी दरों में बहुत बड़ी कटौती शायद ही की जाए, लेकिन 25 से 50 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की जा सकती है.
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो 30 जून 2025 से पहले मौजूदा दरें लॉक कर सकते हैं. PPF और SSY में तो मौजूदा खातों पर भी हर तिमाही में नई दरें लागू होती हैं. इसलिए इनमें अभी निवेश करके भी ब्याज दरें लॉक नहीं की जा सकतीं. लेकिन नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) में अभी निवेश करने पर मौजूदा ऊंची ब्याज दर लॉक हो जाएगी, जो निवेश की पूरी अवधि के दौरान उतनी ही बनी रहेगी.