scorecardresearch

पोस्ट ऑफिस: FD से लेकर PPF और सुकन्या समृद्धि से RD तक, स्मॉल सेविंग्स पर घट गया ब्याज, जानें नए रेट

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
post office small saving scheme interest rates reduced know new rates ppf ssy kyc

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

post office small saving scheme interest rates reduced know new rates ppf ssy kyc वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

मोदी सरकार ने पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स पर मिलने वाली ब्याज दरों पर बड़ा फैसला किया है. वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के लिए इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. सरकार ने अप्रैल से जून के लिए पोस्ट ऑफिस की FD, एनएससी, PPF, सुकन्या, RD, सीनियर सिटीजंस स्कीम और किसान विकास पत्र जैसी योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज में 1.4 फीसदी तक कटौती की है.

Advertisment

बता दें कि सरकार वित्त वर्ष की हर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों की समीक्षा करती है और जरूरत लगे तो इसमें बदलाव करती है. तिमाही आधार पर ब्याज दर तय करने की परंपरा 1 अप्रैल 2016 से चल रही है. स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर ब्याज दरें गवर्मेंट सिक्युरिटीज (G-Sec) की यील्ड से लिंक हैं.

टाइम डिपॉजिट स्कीम

पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में 1 साल से 5 साल तक निवेश की सुविधा है. इसमें मिलने वाला रिटर्न घट गया है.

पहलेअब
1 साल की जमा पर6.90%5.50%
2 साल की जमा पर6.90%5.50%
3 साल की जमा पर6.90%5.50%
5 साल की जमा पर7.70%6.70%

RD

पोस्ट ऑफिस की आरडी पर पहले 7.2 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता था, जिसे अब घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया गया है. मेच्योरिटी 5 साल की है.

सीनियर सिटीजंस स्कीम

सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम पर 8.6 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलता था, जिसे अब घटाकर 7.4 फीसदी कर दिया गया है.

मंथली इनकम स्कीम यानी MIS

पोस्ट ऑफिस की MIS पर 7.6​ फीसदी सालाना ब्याज मिलता था. अब यह कम होकर 6.6 फीसदी सालाना रह गया है.

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

NSC पर पहले सालाना 7.9 फीसदी का ब्याज मिलता था. इसे अब घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया गया है.

PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश पर 7.9​ फीसदी सालाना ब्याज मिलता. यह घट गया है और अब आपको सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

LIC, PPF, NPS जैसी स्कीम में 30 जून तक निवेश पर मिलेगा टैक्स छूट; सरकार ने टैक्सपेयर्स को दी बड़ी राहत

किसान विकास पत्र (KVP )

किसान विकास पत्र पर सालाना 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलता था, जो अब कटौती के बाद 6.9 फीसदी पह गया है. इसके साथ ही पहले 113 महीने में मेच्योर होता था, जो 124 महीने कर दिया गया है.

सुकन्या समृद्धि स्कीम

इस स्कीम पर पहले 8.4​ फीसदी सालाना ब्याज मिलता था, जिसे अब घटाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया है.

Ppf Small Savings Scheme Kisan Vikas Patra Small Savings Rates India Post