scorecardresearch

डाकघर: KVP में 124 माह में पैसे होते हैं डबल; NSC, PPF, FD में कितने दिन लगेंगे

Post Office Small savings: कोरोना वायरस की वजह से निवेशक एक बार फिर इक्विटी की बजाए सेफ इन्वेिस्ट मेंट की तलाश में हैं.

Post Office Small savings: कोरोना वायरस की वजह से निवेशक एक बार फिर इक्विटी की बजाए सेफ इन्वेिस्ट मेंट की तलाश में हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Post Office Small Savings

Post Office Small Savings: कोरोना वायरस की वजह से निवेशक एक बार फिर इक्विटी की बजाए सेफ इन्वेिस्ट मेंट की तलाश में हैं.

Post Office Small Savings: देश में कोरोना वायरस पूरी तरह से बेकाबू हो गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार ढाई लाख से ज्‍यादा मामले रोज आ रहे हैं. महामारी का संकट बढ़ता देखकर एक बार फिर निवेशकों की चिंता बढ़ना लाजमी है. शेयर मार्केट में आगे गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में निवेशक एक बार फिर इक्विटी की बजाए सेफ इन्‍वेस्‍टमेंट की तलाश में हैं. इस कंडीशन में अगर आप भी कंजर्वेटिव निवेशक हैं और बाजार का रिस्‍क लेना पसंद नहीं है तो डाकघर की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम आपके काम आ सकती हैं. यह जहां पूरी तरह से सुरक्षित हैं, वहीं इनकी कुछ स्‍कीम में पैसे डबल होने की गारंटी है. इनमें किसान विकास पत्र, पीपीएफ, एनएससी और टाइम डिपॉजिट स्‍कीम शामिल हैं.

रुल ऑफ 72 से जानें अवधि

रुल ऑफ 72 को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 8 फीसदी मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा. 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे.

किसान विकास पत्र (KVP)

Advertisment
  • ब्याज दर: 6.9%
  • पैसा डबल होने में समय: 72/6.9=10.43 साल
  • यहां 124 महीनों में आपका पैसा डबल होगा
  • मिनिमम निवेश: 1000 रुपये
  • अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
  • सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा
  • 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है
  • नॉमिनी की भी सुविधा

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

  • ब्याज दर: 6.8%
  • पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.58 साल
  • यहां 126 महीनों में आपका पैसा डबल होगा
  • मिनिमम निवेश: 1000 रुपये
  • अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
  • सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा
  • 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है.
  • नॉमिनी की भी सुविधा
  • निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

  • ब्याज दर: 7.1%
  • पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.14 साल
  • यहां 120 महीनों में आपका पैसा डबल होगा
  • मिनिमम निवेश: 500 रुपये सालाना
  • अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये सालाना
  • खाते में सालभर में 12 इंस्टालमेंट में पैसे जमा करने की सुविधा
  • कोई भी शख्स किसी डाकघर में 500 रुपये के साथ खाता खोल सकता है
  • पीपीएफ अकाउंट में सिर्फ सिंगल अकाउंट ही खोला जा सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा नहीं है.
  • पीपीएफ अकाउंट अपने बच्चे के नाम भी खोल सकते हैं. 18 साल का होने के बाद उसे अकाउंट मेनटेन करने का अधिकार मिल जाता है.
  • नॉमिनी की भी सुविधा
  • निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट.
  • मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्‍स फ्री

डाकघर में 5 साल की टाइम डिपॉजिट (FD)

  • ब्याज दर: 6.7%
  • पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.74 साल
  • यहां करीब 128 महीनों में आपका पैसा डबल होगा
  • मिनिमम निवेश: 1000 रुपये
  • अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं
  • सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा
  • 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है.
  • नॉमिनी की भी सुविधा
  • निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट
Small Savings Scheme