scorecardresearch

TD vs NSC vs RD vs KVP: डाकघर की किस स्कीम में सबसे जल्दी पैसे होंगे डबल, कैलकुलेट कर लें फिर करें निवेश

Post Office Savings: पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. जिन योजनाओं में अब रिटर्न बेहतर हुआ है

Post Office Savings: पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. जिन योजनाओं में अब रिटर्न बेहतर हुआ है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Small Savings Schemes

Post Office: पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम 1 अप्रैल 2023 से ज्‍यादा फायदेमंद हो गई हैं.

Double Your Money in Post Office: पोस्‍ट ऑफिस की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम 1 अप्रैल 2023 से ज्‍यादा फायदेमंदहो गई हैं. केंद्र सरकार ने जून तिमाही यानी 1 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक के लिए कुछ बचत स्‍कीम पर ब्‍याज दरों को बढ़ा दिया है. पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 0.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है. जिन योजनाओं में अब रिटर्न बेहतर हुआ है, उनमें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), पोस्‍ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्‍कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र, रिकरिंग डिपॉजिट और सीनियर सिटीजंस सेविंग स्‍कीम शामिल है. हालांकि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) पर ब्याज दर को 7.1 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. ब्‍याज दरों के बढ़ने का मतलब है कि अब पहले की तुलना में आपके पैसे इन स्‍कीम में जल्‍दी डबल हो जाएंगे.

PAN Card: क्या अपने पैन कार्ड को पूरी तरह समझते हैं आप? 10 नंबरों में छिपी है बहुत खास जानकारी

किस स्कीम पर कितना बढ़ा ब्याज

Advertisment

सबसे ज्यादा 0.7 फीसदी बढ़ोतरी NSC में हुई है. 1 अप्रैल से इस पर 7.7 फीसदी ब्‍याज मिलेगा जो पहले 7 फीसदी था. सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम पर ब्‍याज दर 8 फीसदी से बढ़कर 8.2 फीसदी और किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.6 फीसदी हो गया है. एक साल की टाइम डिपॉजिट पर ब्‍याज 6.8 फीसदी, 2 साल के टाइम डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी, 3 साल के टाइम डिपॉजिट पर 7 फीसदी, 5 साल के टाइम डिपॉजिट पर ब्‍याज 7.5 फीसदी हो गया है. वहीं रिकरिंग डिपॉजिट पर अब ब्‍याज 5.8 फीसदी से बढ़कर 6.2 फीसदी हो गया है.

EPF लगातार दे रहा है महंगाई को मात, ब्‍याज बढ़कर 8.15% हुआ, क्‍या रिटायरमेंट के लिए यही है राइट च्‍वॉइस

पोस्ट ऑफिस 5 की एफडी (TD)

सालाना ब्याज: 7.50 फीसदी

72/7.50 = 9.6 साल या 115 महीने

रुल 72 के हिसाब से 115 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.

किसान विकास पत्र (KVP)

ब्याज दर: 7.5 फीसदी सालाना

72/7.50 = 9.6 साल या 115 महीने

रुल 72 के हिसाब से 115 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.

सीनियर सिटीजेंस सेविंग स्कीम (SCSS)

सालाना ब्याज: 8.20 फीसदी

72/8.20 = 8.8 साल या करीब 106 महीने

रुल 72 के हिसाब से 106 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.

पोस्ट ऑफिस NSC

सालाना ब्याज: 7.70 फीसदी

72/7.7 = 9.35 साल या 112 महीने

रुल 72 के हिसाब से 112 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.

रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

सालाना ब्याज: 6.20 फीसदी

72/6.2 = 11.6 साल या 139 महीने

रुल 72 के हिसाब से 139 महीने में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.

क्या है रुल ऑफ 72?

रुल ऑफ 72 को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 8% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा. 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे.

Post Office Time Deposits Recurring Deposit Post Office Savings Nsc Small Savings Scheme Kvp