/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/kjTMExpP41TNL73jd1bx.jpg)
Fixed deposit: पोस्ट ऑफिस की टर्म डिपॉजिट स्कीम पर 7.5 फीसदी सालाना तक ब्याज है.
Post Office Fixed Deposit: हाल फिलहाल में बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है, जिससे फिक्स्ड इनकम चाहने वालों के लिए यह पहले से आकर्षक हुआ है. ब्याज दरों में हालिया बढ़ोतरी के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट लंबे समय बाद महंगाई को मात देने वाला विकल्प बन गया है. FD में मजबूत पोर्टफोलियो बनाने का अच्छा तरीका यह है कि एक ही स्कीम में पूरा पैसा लगाने की बजाए, पोर्टफोलियो में शॉर्ट और लॉन्ग टर्म एफडी शामिल करें. एक हिस्सा 5 साल की एफडी में लगाएं, जहां इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स का लाभ मिलता है. वहीं बचे हुए पैसे को लिक्विडिटी का ध्यान रखते हुए अलग अलग शॉर्ट टर्म एफडी में लगाएं. अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम का रुख कर सकते हैं, जहां अलग अलग टेन्योर के 4 विकल्प एक साथ मिलज जाएंगे.
1 साल से 5 साल तक का विकल्प
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम एक तरह से फिक्स्ड डिपॉजिट है. यहां 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की एफडी करने का विकल्प है. इन अलग अलग टेन्योर की स्कीम में 7.5 फीसदी तक सालाना ब्याज मिल रहा है. जो निवेशक बाजार का रिस्क बिल्कुल नहीं लेना चाहते और अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखते हुए स्टेबल रिटर्न की तलाश में हैं तो पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम एक बेहतर विकल्प है.
1 साल की TD: 6.8% सालाना ब्याज
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 1 साल
ब्याज: 6.8 फीसदी सालाना
मेच्योरिटी पर रकम: 10,69,754 रुपये
ब्याज का फासदा: 69,754 रुपये
2 साल की TD: 6.9% सालाना ब्याज
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 2 साल
ब्याज: 6.9 फीसदी सालाना
मेच्योरिटी पर रकम: 11,46,625 रुपये
ब्याज का फासदा: 1,46,625 रुपये
3 साल की TD: 7% सालाना ब्याज
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 3 साल
ब्याज: 7 फीसदी सालाना
मेच्योरिटी पर रकम: 12,31,439 रुपये
ब्याज का फासदा: 2,31,439 रुपये
5 साल की TD: 7.5% सालाना ब्याज
जमा: 10 लाख रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज: 7.5 फीसदी सालाना
मेच्योरिटी पर रकम: 4,49,948 रुपये
ब्याज का फासदा: 3,83,000 रुपये
स्कीम की खासियत और फायदे
- इसमें सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. ज्वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्ट हो सकते हैं.
- इस स्कीम की खास बात है कि एक निवेशक कई अकाउंट खुलवा सकता है.
- कम से कम 1000 रुपये जमा करने पर किसी भी पोस्ट ऑफिस् में अकाउंट खुल जाता है. अधिकतम जमा की लिमिट नहीं है.
- इस स्कीम में 5 साल के लिए किए गए निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है.
- अकाउंट को सिक्योरिटी के रूप में रखकर इसके बदले लोन भी ले सकते हैं.
- गवर्नमेंट डिपॉजिट होने की वजह से कोई रिस्क नहीं रहता है.
- एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में खाता ट्रांसफर कराया जा सकता है.
बैंक FD की तुलना में सुरक्षित
यह बैंक FD की तुलना में सुरक्षित निवेश है, क्योंकि इसमें निवेशक की पूंजी और कमाए गए ब्याज पर सरकारी गारंटी मिलती है. वहीं, बैंक FD में आपको डिपाजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉर्पोरेशन (DICGC) के नियमों के हिसाब से पूंजी और ब्याज पर अधिकतम 5 लाख रुपये तक की रकम पर ही सुरक्षा मिलती है.
पोस्ट ऑफिस TD पर मौजूद सुविधाएं
- पोस्ट ऑफिस TD पर नॉमिनेशन सुविधा
- अकाउंट एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराने की सुविधा
- एक ही पोस्ट ऑफिस में कई TD खुलवाने की सुविधा
- सिंगल अकाउंट को ज्वॉइंट में या ज्वॉइंट अकाउंट को सिंगल में कन्वर्ट कराने की सुविधा
- अकाउंट एक्सटेंड कराने की सुविधा
- इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग सुविधा