/financial-express-hindi/media/post_banners/rwRO9I3e5QP0BtAcM4GF.jpg)
अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस बारे में हर डिटेल जानना चाहिए.
Post Office Time Deposit: पोस्ट ऑफिस में स्मॉल सेविंग्स के लिए कई स्कीम है, जिसमें एफडी करने की भी सुविधा शामिल है. बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी आप एफडी कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट के नाम से यह स्कीम उपलब्ध है, जिसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. फायदा यह है कि यहां बैंक के मुकाबले एफडी पर ब्याज दर ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस बारे में हर डिटेल जानना चाहिए.
ब्याज दरें
अवधि ब्याज
1 साल की एफडी 5.5%
2 साल की एफडी 5.5%
3 साल की एफडी 5.5%
5 साल की एफडी 6.7%
5 लाख की जमा पर 5 साल में कितनी मिलेगी राशि
जमा: 5 लाख
ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना
मेच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मेच्योरिटी पर रकम: 6,91,500
ब्याज का फायदा: 1,91,500
6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से पोस्ट आफिस में जमा रकम दोगुनी होने में करीब 10.74 साल यानी करीब 129 महीने लग जाते हैं.
स्कीम के फीचर्स
- कोई भी सिंगल अकाउंट खोल सकता है.
- 3 एडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है.
- 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर अभिभावक अकाउंट खोल सकता है.
- इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जहां बैंकों में जमा 5 लाख रुपये तक की राशि पर सुरक्षा की गारंटी है, डाकघर में आपके 100 फीसदी निवेश पर सुरक्षा की गारंटी मिलती है.
- डाकघर में टाइम डिपॉजिट अकाउंट कम से कम 1000 रुपये से खोला जा सकता है. अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है.
- स्कीम के तहत जितना चाहें, उतने अकाउंट खुल जाएंगे. टाइम डिपॉजिट होल्डर एमरजेंसी में अपना फंड मेच्योरिटी से पहले वापस पा सकता है. हालांकि इसके लिए अकाउंट में पहला डिपॉजिट किए हुए 6 माह पूरे होने चाहिए.
- इस स्कीम में 5 साल के लिए किया गया निवेश टैक्स बेनेफिट के लिए योग्य होता है और इनकम टैक्स एक्ट 1961 के धारा 80C के तहत छूट ली जा सकती है.
- अकाउंट खुलवाते समय या बाद में नॉमिनेशन की भी सुविधा है.
Aadhar Card News: mAadhaar में ऐड कर सकते हैं पांच प्रोफाइल, स्टेपवाइज जानिए पूरी प्रॉसेस
सेविंग्स अकाउंट में भी आ जाएगा ब्याज
अगर आप हर साल ब्याज लेने के लिए नहीं जाना चाहते तो आप पोस्ट ऑफिस को यह निर्देश दे सकते हैं कि सालाना ब्याज को आपके पोस्ट ऑफिस बचत खाते में ट्रांसफर कर दिया जाए. इसका फायदा यह है कि यहां जमा पर भी आपको 4 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिलेगा. यह सुविधा 2, 3 या 5 साल की अवधि वाले POTD के साथ मिलती है.