/financial-express-hindi/media/post_banners/W2EzdvDCIkpGqe0VlMSd.jpg)
पोस्ट ऑफिस में स्माल सेविंग्स के लिए कई स्कीम है, जिसमें एफडी करने की भी सुविधा शामिल है.पोस्ट ऑफिस में स्माल सेविंग्स के लिए कई स्कीम है, जिसमें एफडी करने की भी सुविधा शामिल है. बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी आप एफडी कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस में टाइम डिपॉजिट के नाम से यह स्कीम उपलब्ध है, जिसमें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे जमा कर सकते हैं. फायदा यह है कि यहां बैंक की तुलना में एफडी पर ब्याज दर 1 फीसदी ज्यादा है. एसबीआई में जहां 5 साल की एफडी पर 507 फीसदी सालाना ब्याज है. वहीं पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो इस बारे में हर डिटेल जानना चाहिए.
1 अप्रैल से नई ब्याज दरें
अवधि ब्याज
1 साल की एफडी 5.5%
2 साल की एफडी 5.5%
3 साल की एफडी 5.5​%
5 साल की एफडी 6.7​%
5 लाख की जमा पर 5 साल में कितनी मिलेगी रकम
जमा: 5 लाख
ब्याज दर: 6.7 फीसदी सालाना
मेच्योरिटी पीरियड: 5 साल
मेच्योरिटी पर रकम: 6,91,500
ब्याज का फायदा: 1,91,500
कितने दिन में डबल होगी रकम
6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर ​के हिसाब से पोस्ट आफिस में जमा रकम दोगुनी होने में करीब 10.74 साल यानी करीब 129 महीने लग जाते हैं.
एसबीआई में कितने दिन में रकम डबल
एसबीआई में 5.7 फीसदी सालाना ब्याज के हिसाब से 12.63 साल यानी करीब 152 महीने लग जाते हैं. साफ है कि डाकघर की तुलना में एसबीआई में रकम दोगुनी होने में 2 साल ज्यादा लगता है.
टाइम डिपॉजिट स्कीम के बारे में
(i) कोई भी सिंगल अकाउंट खोल सकता है
(ii) 3 एडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है
(iii) 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर अभिभावक अकाउंट खोल सकता है
डाकघर में एफडी कम से कम 1000 रुपये से खुलेगी, अधिकतम 100 के गुणक में कितनी भी रकम जमा की जा सकती है.
अकाउंट खोलते समय नॉमिनेशन की भी सुविधा है.
अकाउंट एक डाकघर से दूसरे डाकघर की ब्रांच में ट्रांसफर हो सकता है.
प्रीमेच्योर विद्ड्रॉल पर पेनल्टी लगती है.
टाइम डिपॉजिट में जमा पर इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80C के तहत टैक्स में दूट मिलती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us