/financial-express-hindi/media/post_banners/dgjQHBikvtH4j2nrhdE7.jpg)
Investment in ELSS funds qualify for tax deductions under the old tax regime, of up to Rs 1.5 lakh under Section 80C, in a given financial year.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/e4Pj6uQSTUr42CVh7Jbj.jpg)
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते देशभर में लागू लॉकडाउन के दौर में सैलरी क्लास आम आदमी को दोहरा नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तरफ जहां सैलरी कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर बाजार में या उससे जुड़े निवेश विकल्पों में रिटर्न निगेटिव हो गया है. ऐसे में यदि आप सुरक्षित और गारंटीड निवेश का विकल्प तलाश रहे हैं तो सरकार की एक स्कीम आपके लिए बेहतर रह सकती है. जी हां, हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम सावधि जमा यानी टर्म डिपॉजिट की. इसे आमतौर पर डाक घर की एफडी भी कहते हैं.
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit) में ब्याज दर तिमाही आधार पर कैलकुलेट होती है लेकिन ब्याज का भुगतान सालाना आधार पर होता है. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट पर अप्रैल-जून 2020 के लिए लागू सालाना ब्याज दरें इस तरह हैं-
फीचर्स
- अकाउंट को सिंगल और ज्वॉइंट दोनों तरह से खुलवाया जा सकता है. ज्वॉइंट में अधिकतम तीन वयस्कों के नाम रह सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टीडी 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग के लिए भी खुलवाई जा सकती है.
- दिमागी रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए उसके अभिभावक की ओर से भी इसे खुलवाया जा सकता है.
- पोस्ट ऑफिस टीडी को न्यूनतम 1000 रुपये की धनराशि से खुलवाया जा सकता है. जमा की अधिकतम सीमा नहीं है.
- अकाउंट को कैश/चेक के जरिए खुलवा सकते हैं.
- नॉमिनेशन की सुविधा मौजूद है.
- अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर कराया जा सकता है.
- किसी भी पोस्ट ऑफिस में कितने ही TD अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं.
- सिंगल अकाउंट को ज्वॉइंट में या ज्वॉइंट अकाउंट को सिंगल में कन्वर्ट कराया जा सकता है.
- नाबालिग बच्चे के बालिग होने के बाद वह अकाउंट को अपने नाम पर करा सकता है.
- TD अकाउंट को विस्तारित यानी एक्सटेंड किया जा सकता है.
- अकाउंट खुलवाने वाला चाहे तो ब्याज को अपने बचत खाते में पा सकता है.
- अकाउंट खुलवाने के 6 माह पूरे होने से पहले प्रीमैच्योर इनकैशमेंट नहीं हो सकता. अगर अकाउंट को खुलवाए जाने के 6 माह से लेकर 12 माह के बीच में बंद कराया जाता है तो ब्याज पोस्ट ऑफिस बचत खाते के लिए लागू दर के हिसाब से मिलेगा.
- पोस्ट ऑफिस की 5 साल अवधि वाली TD पर आयकर कानून के सेक्शन 80C के तहत कर कटौती का लाभ लिया जा सकता है.
- इंट्रा ऑपरेबल नेटबैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग के जरिए अकाउंट ऑनलाइन भी खुलवाया जा सकता है.
Post Office में पूरी तरह सेफ है पैसा
लॉकडाउन जैसी अनिश्चितता के दौर में निवेश का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है. डाक घर की स्कीम में निवेश पूरी तरह सुरक्षित रहता है. यदि डाक विभाग रकम लौटाने में फेल हो तो पोस्ट ऑफिस के जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है. यानी किसी परिस्थिति में अगर पोस्टल डिपार्टमेंट निवेशकों का रकम लौटाने में फेल हो जाए तो यहां सरकार आगे बढ़कर निवेशकों के पैसों की गारंटी लेती है. किसी स्थिति में आपका पैसा फंसने नहीं पाता है. पोस्ट ऑफिस स्कीम में जमा पैसों का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है. इसी वजह से इन पैसों पर सरकार गारंटी भी देती है.