/financial-express-hindi/media/post_banners/LQO9q0amhp64ti31YME2.jpg)
इसमें निवेश करने पर आपके द्वारा जमा की गई राशि 124 महीने (10 साल और 4 महीनों) में दोगुनी हो जाएगी.कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते आर्थिक सुस्ती के मौजूदा दौर में बैंक FD जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली स्कीम पर ब्याज दरें घट रही हैं. शेयर बाजार (Stock Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) मार्केट का तो बुरा हाल है. ऐसे में निवेश का फैसला करना बहुत मुश्किल हो जाता है. जो लोग निवेश करने की सोच रहे हैं, वे पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं. यह सुरक्षित निवेश का विकल्प है जहां लोगों को मेच्योरिटी पर रिटर्न की गारंटी है.
बैंक के डिफॉल्ट होने की स्थिति में उसमें जमा सिर्फ पांच लाख रुपये तक ही बीमा गांरटी होती है. यह गारंटी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) बैंक ग्राहकों देता है. जबकि, डाक घर में जमा पैसों पर सॉवरेन गारंटी होती है. सराकर ने हाल ही में वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून के लिए इन स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है. लेकिन अभी भी ब्याज बैंकों के मुकाबले ज्यादा है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स में किसान विकास पत्र (KVP) भी एक है.
ब्याज दर
किसान विकास पत्र (KVP) में 1 अप्रैल 2020 से सालाना 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. पहले इस पर सालाना 7.6 फीसदी ब्याज दर मिलता था. इसमें निवेश करने पर आपके द्वारा जमा की गई राशि 124 महीने (10 साल और 4 महीनों) में दोगुनी हो जाएगी. उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप इस स्कीम में 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो 124 महीने बाद आपको 10 लाख रुपये मिलेंगे. इससे पहले, जमा राशि 113 महीने में दोगुनी हो जाती थी.
EPFO: घर बैठे PF एडवांस के लिए कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
KVP: स्कीम के फीचर्स
इस स्कीम के तहत आप 100 रुपये के मल्टीपल यानी गुणक में राशि जमा कर सकते हैं. लेकिन न्यूनतम आपको 1000 रुपये जमा करने होंगे. केवीपी अकाउंट में पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इस स्कीम में कोई भी व्यस्क स्वयं के लिए, किसी नाबालिग की ओर से या दो व्यस्क साथ में अकाउंट खोल सकते हैं. KVP सर्टिफिकेट को किसी भी डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है.
KVP में सर्टिफिकेट कोई भी एक व्यस्क, अधिकतम तीन व्यस्क मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट में, 10 साल की उम्र से ज्यादा का नाबालिग खरीद सकता है. इसके अलावा किसी नाबालिग की ओर से कोई व्यस्क और किसी कमजोर दिमाग वाले व्यक्ति की ओर से अभिभावक इसे खरीद सकता है.
KVP को पासबुक के साइज में जारी किया जाता है. इसे किसी भी डिपार्टमेंटल पोस्ट ऑफिस से खरीदा जा सकता है. इसमें नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है. स्कीम में एक सर्टिफिकट को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति और एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us