scorecardresearch

Power of Compounding: रिटर्न रेट पर रहें अलर्ट, सिर्फ 2 से 3% ब्याज के अंतर से कई लाख का होगा घाटा, ये है कैलकुलेशन

बचत का एक अच्छा रूल पावर ऑफ कंपाउंडिंग है. इसके जरिए आप अपने बचत के छोटे छोटे अमाउंट से भी लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

बचत का एक अच्छा रूल पावर ऑफ कंपाउंडिंग है. इसके जरिए आप अपने बचत के छोटे छोटे अमाउंट से भी लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Power of Compounding: रिटर्न रेट पर रहें अलर्ट, सिर्फ 2 से 3% ब्याज के अंतर से कई लाख का होगा घाटा, ये है कैलकुलेशन

फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा लंबी अवधि के लिए गोल बनाकर निवेश करने की बात करते हैं. (File)

Power of Compounding: फाइनेंशियल एडवाइजर हमेशा लंबी अवधि के लिए गोल बनाकर निवेश करने की बात करते हैं. लंबी अवधि के निवेश में कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है. बचत का एक अच्छा रूल पावर ऑफ कंपाउंडिंग है. इसके जरिए आप अपने बचत के छोटे छोटे अमाउंट से भी लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. लेकिन निवेशकों को हमेशा रेट ऑफ रिटर्न को लेकर सावधान रहना चाहिए. अगर किसी स्कीम में मिलने वाले ब्याज दर में 2 से 3 फीसदी का भी अंतर हो तो ओवरआल रिटर्न में कई लाखा का घाटा हो सकता है. इसलिए निवेश के पहल उन विकल्पों पर विचार जरूर करना चाहिए कि कहां रेट ऑफ रिटर्न ज्यादा मिलने की गुंजाइश है.

SBI की टॉप 5 स्कीम, य​हां 1 लाख के बन गए 9.5 लाख, 10 साल में 857% तक मिला रिटर्न

केस-1

Advertisment

मंथली SIP: 10,000 रुपये
ब्याज दर: 8 फीसदी सालाना
अवधि: 20 साल
मेच्योरिटी पर अमाउंट: 5929472 रुपये (59.3 लाख)
कुल निवेश: 2400000 रुपये (24 लाख)
कुल फायदा: 3529472 रुपये (35.3 लाख)

केस-2

मंथली SIP: 10,000 रुपये
ब्याज दर: 10 फीसदी सालाना
अवधि: 20 साल
मेच्योरिटी पर अमाउंट: 7656969 रुपये (76.6 लाख)
कुल निवेश: 2400000 रुपये (24 लाख)
कुल फायदा: 5256969 रुपये (52.6 लाख)

केस-3

मंथली SIP: 10,000 रुपये
ब्याज दर: 12 फीसदी सालाना
अवधि: 20 साल
मेच्योरिटी पर अमाउंट: 9991479 रुपये (99.9 लाख)
कुल निवेश: 2400000 रुपये (24 लाख)
कुल फायदा: 7591479 रुपये (75.0 लाख)

केस-4

मंथली SIP: 10,000 रुपये
ब्याज दर: 15 फीसदी सालाना
अवधि: 20 साल
मेच्योरिटी पर अमाउंट: 15159550 रुपये (1.5 करोड़)
कुल निवेश: 2400000 रुपये (24 लाख)
कुल फायदा: 12759550 रुपये (1.3 करोड़)

क्या है पावर ऑफ कंपाउंडिंग?

इसे ऐसे समझ सकते हैं कि कहीं निवेश करने पर आपकी जो कमाई होती है, उसे भी फिर से निवेश करना कंपाउंडिंग होता है. इसमें आपको मूलधन के साथ उसके ब्याज पर भी ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग आपके निवेश को बढ़ाने में जहां बड़ा जरिया है.

जितनी जल्दी निवेश शुरू कर देंगे, आपको कंपाउंडिंग का उतना ही फायदा मिलेगा. इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आपने 5000 रुपये मंथली एसआईपी का प्लान 10 साल के लिए किया है. अगर आपको 10 फीसदी सालाना रिटर्न मिले तो 10 साल बाद आपको 10.5 लाख रुपये फंड मिलेगा. लेकिन अगर यह निवेश 20 साल के लिए होगा तो समान मंथली निवेश और रेट आफ रिटर्न पर मेच्योरिटी अमाउंट 38.3 लाख रुपये होगा.

(नोट: बीपीएन फिनकैप के डायरेक्टर एके निगम से बातचीत पर आधारित)

Sip Financial Planning Sip Investment Investment Portfolio