scorecardresearch

PPF: करोड़पति बनाने वाली सरकारी स्कीम, रिटर्न मिलने की 100% गारंटी, क्यों है बेहतर लॉन्ग टर्म प्लान

PPF सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है, जिसके जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं. यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.

PPF सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है, जिसके जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं. यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.

author-image
FE Online
New Update
PPF: करोड़पति बनाने वाली सरकारी स्कीम, रिटर्न मिलने की 100% गारंटी, क्यों है बेहतर लॉन्ग टर्म प्लान

PPF उन निवेशकों के लिए बेहतर प्लान है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. (File)

Post Office PPF Calculator: स्माल सेविंग्स स्कीम की बात करें तो पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF उन निवेशकों के लिए बेहतर प्लान है, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. 15 साल मेच्योरिटी पीरियड होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देती है. वहीं इस पर दूसरी तमाम स्कीम की तुलना में ब्याज भी बेहतर मिल रहा है. PPF सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है, जिसके जरिए आप करोड़पति भी बन सकते हैं. यह अकाउंट किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते हैं.

ब्याज और निवेश के फायदे

PPF पर पिछले कुछ साल में समय दर समय ब्याज कम हुआ है, लेकिन अभी भी इस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. खासतौर से नौकरीपेशा वर्ग में यह बेहद पॉपुलर स्कीम है. बैंक के बचत खाते में पैसा रखने पर जहां 3 से 3.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की दरें भी इसकी तुलना में कम हैं. एक और फायदा यह है कि इक्विटी की तरह यहां रिटर्न बाजार से लिंक नहीं है. अनिश्चितता के हालात में भी तय किए गए ब्याज के अनुसार ही रिटर्न मिलेगा. जबकि कैपिटल मार्केट में निवेश के डूबने का खतरा रहता है. पोस्ट ऑफिस की योजना होने की वजह से यहां आपकी एक एक जमा पूंजी भी सुरक्षित रहती है.

मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा फंड?

Advertisment

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख)
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये

1 करोड़ के फंड के लिए कितना समय

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख)
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
कुल निवेश: 37,50,000
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये

Post Office Savings Small Savings Scheme Investment Goals Ppf