scorecardresearch

मंथली 10,000 निवेश से हर महीने 31,000 रुपये होगी इनकम, इस सरकारी स्कीम का समझदारी से उठाएं लाभ

PPF : लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए सरकारी स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेट फंड का समझदारी से इस्‍तेमाल करें तो न सिर्फ आपके भविष्‍य के लिए एक बड़ा कॉर्पस बना देगा, बल्कि उसी कॉपर्स को सुरक्षित रखते हुए आप मंथली इनकम भी कर सकते हैं.

PPF : लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए सरकारी स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेट फंड का समझदारी से इस्‍तेमाल करें तो न सिर्फ आपके भविष्‍य के लिए एक बड़ा कॉर्पस बना देगा, बल्कि उसी कॉपर्स को सुरक्षित रखते हुए आप मंथली इनकम भी कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PPF, PPF interest rate, ppf calculator, public provident fund, monthly income scheme, long term investment scheme, PPF calculator, टैक्स फ्री स्कीम, पीपीएफ, पब्लिक प्रोविडैंट फंड

PPF : पब्लिक प्रोविडैंट फंड खास तौर से सैलरीड इनडिविजुअल को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई स्‍कीम है, जो लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट को सपोर्ट करती है. (AI Generated Image)

PPF Yojana  : लॉन्‍ग टर्म निवेश के लिए डिजाइन की गई सरकारी स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेट फंड (PPF) का अगर समझदारी से इस्‍तेमाल करें तो न सिर्फ आपके भविष्‍य के लिए एक बड़ा कॉर्पस बना देगा, बल्कि उसी कॉपर्स को सुरक्षित रखते हुए आप मंथली इनकम भी कर सकते हैं. वहीं यह स्‍कीम सरकारी है, इसलिए इसमें निवेश करते समय कोई भी खतरा नहीं है. जो ब्‍याज सरकार तय करेगी, उस आधार पर आपका पैसा बढ़ेगा. इस स्‍कीम में अगर आप मंथली 10,000 रुपये निवेश करें तो इसके जरिए आप भविष्‍य में 30,000 रुपये मंथली से ज्‍यादा इनकम कर सकते हैं. 

पब्लिक प्रोविडेट फंड के बारे में 

पब्लिक प्रोविडैंट फंड खास तौर से सैलरीड इनडिविजुअल को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई स्‍कीम है, जो लॉन्‍ग टर्म इन्‍वेस्‍टमेंट को सपोर्ट करती है. इसका मैच्‍योरिटी पीरियड 15 साल है और अभी योजना पर 7.1 फीसद सालाना ब्‍याज मिल रहा है. इस योजना को किसी प्रोस्‍ट ऑफिस की ब्रॉन्‍च या बैंक में जाकर खुलवाया जा सकता है. ध्‍यान देने वाली बात यह है कि योजना की मैच्‍योरिटी 15 साल है, लेकिन मैच्‍योरिटी के बाद इसे 5 साल और 5 साल के लिए कितनी बार भी आगे बढ़ाया जा सकता है. 

Advertisment

इस स्‍कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1,50,000 रुपये जमा कर सकते हैं. मंथली बेसिस पर अधिकतम अमाउंट 12,500 रुपये है. 

PPF Calculator : 10,000 रुपये मंथली निवेश से बनाएं कॉर्पस 

अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) में हर महीने 10,000 रुपये या एक साल में 1,20,000 रुपये निवेश करते हैं. वहीं आपको मौजूदा ब्‍याज दर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्‍याज मिले. वहीं आप इसे 15 साल बाद 5 साल के लिए और बढ़ाते हैं तो 20 साल की अवधि में 53 लाख रुपयसे फंड इसके जरिए तैयार हो जाएगा. 

एक फाइनेंशियल ईयर में जमा : 1,20,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
20 साल में कुल जमा : 24,00,000 रुपये
20 साल बाद कुल फंड : 53,26,631 रुपये

20 साल बाद कैसे होगी रेगुलर इनकम?

20 साल में 53 लाख से अधिक फंड बनाने के बाद आप अपने मौजूदा अकाउंट के जरिए ही हर महीने 31,000 रुपये इनकम कर सकते हैं. पीपीएफ स्‍कीम में एक सुविधा है कि आप यह स्‍कीम आगे बिना निवेश किए भी एक्‍सटेंड कर सकते हैं. ऐसा करने पर आपको जो क्‍लोजिंग बैलेंस या कॉर्पस है, उस पर मौजूदा ब्‍याज दर के हिसाब से ब्‍याज मिलता रहेगा. ब्‍याज या ब्‍याज जोड़कर पूरे मूलधन में से आप जितना चाहें, एक साल में एक बार में निकाल सकते हैं. 

अगर आप एक साल में एक बार में सिर्फ ब्‍याज का पैसा निकालते हैं तो वह 53,26,631 रुपये का 7.1 फीसदी यानी 3,78,190 रुपये होगा. इसे 12 हिस्‍सों में बांट दें तो यह 31,515 रुपये (Monthly Income) होगा. आप अपने कॉर्पस पर हर साल इतना ब्‍याज हासिल कर सकते हैं. वह भी जब तक चाहें तब तक एक्‍सटेंड सुविधा का लाभ उठाकर. ब्‍याज के पैसे पर किसी तरह का कोई टैक्‍स नहीं लगेगा. ध्‍यान रहे कि निवेश के साथ योजना एक्‍सटेंड करने पर स्‍कीम पहले की तरह काम करेगी और एक साल में एक बार में पूरा पैसा नहीं निकाला जा सकता है.

Monthly Income PPF Calculator Ppf