/financial-express-hindi/media/post_banners/YgBZFxCGSufEDICmxKTJ.jpg)
पोस्ट ऑफिस के डिजिटल बैंकिंग यूजर घर बैठे अब अपना PPF अकाउंट ओपेन कर सकेंगे
पोस्ट ऑफिस बैंक ने अपने ग्राहकों की सेवाएं बढ़ा दी है. अब सेविंग अकाउंट होल्डर घर बैठे अपना पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) अकाउंट ओपन और बंद आसानी से कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट ने हाल ही में अपने सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर (POSB) को मिलने वाली डिजिटल सेवाओं में बढ़ोतरी की है. इस क्रम में अब डीओपी इंटरनेट बैंकिंग (DOP Internet Banking) के ज़रिए यूजर्स खुद से अपना PPF अकाउंट ओपन और मैच्योरिटी पूरी होने के बाद PPF अकाउंट बंद कर सकेंगे. पोस्ट ऑफिस ने इसकी जानकारी 30 अगस्त 2022 को जारी सर्कुलर में दिया है.
DOP Internet banking पर लॉग-इन कर POSB यूजर्स जनरल सर्विस (General Services) के तहत PPF अकाउंट ओपन या क्लोज़ कर सकेंगे. खास बात ये है कि DOP Internet banking यूजर केवल अपने ही नाम से PPF अकाउंट ओपेन कर सकेंगे. DOP Internet banking यूजर अपने इस PPF अकाउंट में नॉमिनी उसे ही बना सकेंगे जो उसके POSB अकाउंट से जुड़ा है.
DOP Internet banking यूजर ऐसे ओपेन कर सकेंगे PPF अकाउंट
पोस्ट ऑफिस ने अपने डिजिटल यूजर को ऑनलाइन PPF अकाउंट ओपन करने का विकल्प दे दिया है. अगर आप DOP Internet banking यूजर हैं और अपना PPF अकाउंट घर बैठे ओपन करना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करके आसानी से PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं.
- सबसे पहले DOP Internet Banking पर जाकर लॉग-इन करें
- अब General Services ऑप्शन पर क्लिक करें
- फिर Service Requests पर जाएं
- स्क्रीन पर दिखाई दे रहे विकल्प New Requests को चुनें
- अब PPF Accounts पर क्लिक करें
- अब Open a PPF Account को चुनें
- पहली बार न्यूनतम 500 रुपये जमा और अधिकतम 50 के मल्टीपल में डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर अकाउंट शुरु कर सकते हैं.
- इसके बाद PPF अकाउंट को उस पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट (POSB) से लिंक करें जिससे आपके PPF अकाउंट में आसानी से ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो सके
- पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट के संबंधित नियम और शर्तों को पढ़कर Click Here बटन पर क्लिक करें
- अब Submit online बटन पर क्लिक कर दें
- आखिर में मिले Transaction Password भरें और Submit कर दें
- इस विकल्प View/Download Deposit Receipt पर क्लिक कर ये प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें
- डिटेल की मदद से अपना फाइनल स्टेटस देख लें.
मैच्योर PPF अकाउंट ऐसे करें बंद
इस विकल्प के तहत केवल मैच्योर PPF अकाउंट ही बंद किए जा सकते हैं. स्पेसिफिक शर्तों के तहत समय से पहले PPF अकाउंट बंद करने की अनुमति दी जाती है. इसलिए, आपको संबंधित पोस्ट ऑफिस में जाकर PPF अकाउंट बंद करने का फॉर्म भरकर, पासबुक और अन्य जरुरी दस्तावेज के साथ प्रक्रिया पूरी करनी होगी.