scorecardresearch

इन 4 सरकारी स्कीम में पैसे डबल होने की गारंटी, लेकिन कितने लगेंगे दिन? निवेश के पहले जानना जरूरी

जब तक अर्थव्यवस्था को लेकर बेहतर संकेत न मिलने शुरू हों, समझदारी यही है कि अपने पैसे वहां लगाएं जहां रिटर्न की गारंटी हो.

जब तक अर्थव्यवस्था को लेकर बेहतर संकेत न मिलने शुरू हों, समझदारी यही है कि अपने पैसे वहां लगाएं जहां रिटर्न की गारंटी हो.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
इन 4 सरकारी स्कीम में पैसे डबल होने की गारंटी, लेकिन कितने लगेंगे दिन? निवेश के पहले जानना जरूरी

PPF, NSC, KVP, FD, POTD, guaranteed return scheme, check how much time taken to double your money in govt scheme, post office, small savings scheme, COVID-19, coronavirus concern, capital market, equity market, mutual fund जब तक अर्थव्यवस्था को लेकर बेहतर संकेत न मिलने शुरू हों, समझदारी यही है कि अपने पैसे वहां लगाएं जहां रिटर्न की गारंटी हो.

कोरोना संकट के दौर में ज्यादा रिटर्न के लालच में बड़ा नुकसान भी हो सकता है. मौजूदा दौर में कैपिटल मार्केट की हालत खराब है और आगे निवेश को लेकर कनफ्यूजन बना हुआ है.जिस तरह से इस साल बाजार में करेक्शन आया है, जानकार भी आगे रिस्क होने से इनकार नहीं कर रहे हैं और सुरक्षित निवेश की सलाह दे रहे हैं. जब तक अर्थव्यवस्था को लेकर बेहतर संकेत न मिलने शुरू हों, समझदारी यही है कि अपने पैसे वहां लगाएं जहां रिटर्न की गारंटी हो. भले ही आपके पैसे पर मिलने वाला ब्याल बहुत ज्यादा न हो. इस कंडीशन में PPF, NSC, KVP और FD जैसी योजनाएं काम आ सकती हैं. हालांकि इन छोटी जमा योजनाओं पर सरकार ने ब्याज दरें घटा दी हैं, लेकिन अभी भी इनमें आपके पैसे डबल होने की गारंटी है. अगर निवेश करने का मन है तो जान लें, कहां कितने दिनों में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

रुल ऑफ 72, सटीक फॉर्मूला

Advertisment

रुल ऑफ 72 को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझें कि मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 8 फीसदी मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा. 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में दोगुने हो जाएंगे.

किसान विकास पत्र (KVP)

ब्याज दर: 6.9%

पैसा डबल होने में समय: 72/6.9=10.43 साल

यहां 124 महीनों में आपका पैसा डबल होगा.

मिनिमम निवेश: 1000 रुपये

अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं

किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं अकाउंट

सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा

10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है.

नॉमिनी की भी सुविधा

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

ब्याज दर: 6.8%

पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.58 साल

यहां 126 महीनों में आपका पैसा डबल होगा.

मिनिमम निवेश: 1000 रुपये

अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं

किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं अकाउंट

सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा

10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है.

नॉमिनी की भी सुविधा

निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट.

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

ब्याज दर: 7.1%

पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.14 साल

यहां 120 महीनों में आपका पैसा डबल होगा.

मिनिमम निवेश: 500 रुपये सालाना

अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये सालाना

खाते में सालभर में 12 इंस्टालमेंट में पैसे जमा करने की सुविधा

कोई भी शख्स किसी डाकघर में 500 रुपये के साथ खाता खोल सकता है

पीपीएफ अकाउंट में सिर्फ सिंगल अकाउंट ही खोला जा सकता है. ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा नहीं है.

पीपीएफ अकाउंट अपने बच्चे के नाम भी खोल सकते हैं. 18 साल का होने के बाद उसे अकाउंट मेनटेन करने का अधिकार मिल जाता है.

नॉमिनी की भी सुविधा

निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट.

मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टेक्स फ्री

डाकघर में 5 साल की FD

ब्याज दर: 6.7%

पैसा डबल होने में समय: 72/6.8=10.74 साल

यहां 128 महीनों में आपका पैसा डबल होगा.

मिनिमम निवेश: 1000 रुपये

अधिकतम निवेश: कोई लिमिट नहीं

किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं अकाउंट

सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा

10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है.

नॉमिनी की भी सुविधा

निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट.

Small Savings Scheme Ppf