/financial-express-hindi/media/post_banners/SbAXW8WbuIld7moDLh9V.jpg)
"We expect the rupee to trade only slightly weaker over the near term from current levels," it said in a note.
Post Office Small Savings Schemes: सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च के लिए डाकघर की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज का खुलासा कर दिया है. वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा 30 दिसंबर को जारी आदेश में कहा गया है कि PPF, NSC, SCSS, SSY जैसी पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरें जनवरी-मार्च तिमाही में भी जस की तस रहेंगी. यानी चौथी तिमाही में भी इन छोटी बचत योजनाओं पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही वाली ब्याज दर ही लागू रहेगी. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए हर तिमाही पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है.
बता दें कि सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. आखिरी बार इनके लिए ब्याज दरों में बदलाव अप्रैल-जून 2020 तिमाही में किया गया था. तब से वही ब्याज दर लागू है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), टाइम डिपॉजिट्स, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और मंथली इनकम स्कीम शामिल हैं.
Q4 में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दरें
NSC, KVP, टाइम डिपॉजिट, SCSS में निवेश करने वालों के लिए ब्याज दरें स्कीम में निवेश किए जाने से लेकर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक समान रहती हैं. वहीं PPF और SSY के लिए ब्याज दर हर तिमाही पर सरकार द्वारा संशोधन किए जाने के बाद बदलती है.
टैक्सेशन के मामले में बड़े बदलावों का गवाह बना 2020, करदाताओं को ऐसे मिली राहत