scorecardresearch

PPF, NSC, SCSS, SSY: अक्टूबर-दिसंबर में पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज, चेक करें

पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए हर तिमाही पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है.

पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए हर तिमाही पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
PPF, NSC, SCSS, SSY, post office small savings scheme interest rates kept unchanged for October-December 2020 quarter

Post Office Small Savings Schemes: सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर ​2020 तिमाही के लिए PPF, NSC, SCSS, SSY जैसी पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है. यानी अक्टूबर-दिसंबर में भी छोटी बचत योजनाओं पर जुलाई-सितंबर तिमाही वाली ब्याज दर ही लागू रहेगी. पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए हर तिमाही पर ब्याज दरों की समीक्षा की जाती है.

बता दें कि सरकार ने जुलाई-सितंबर तिमाही में भी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था. आखिरी बार बदलाव अप्रैल-जून 2020 तिमाही में किया गया था. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स में नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP), टाइम डिपॉजिट्स, पब्लिक प्रोविडेंट ​फंड (PPF), सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), रिकरिंग डिपॉजिट (RD) और मंथली इनकम स्कीम शामिल हैं.

Q3 में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के लिए ब्याज दरें

Advertisment

PPF, NSC, SCSS, SSY, post office small savings scheme interest rates kept unchanged for October-December 2020 quarter

NSC, KVP, टाइम डिपॉजिट, SCSS में निवेश करने वालों के लिए ब्याज दरें स्कीम में निवेश किए जाने से लेकर मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने तक समान रहती हैं. वहीं PPF और SSY के लिए ब्याज दर हर तिमाही पर सरकार द्वारा संशोधन किए जाने के बाद बदलती है.

HDFC बैंक लाया ‘Festive Treats’ 2.0: लोन की प्रोसेसिंग फीस में छूट; खरीदारी पर कैश​बैक, डिस्काउंट जैसे बंपर फायदे

Small Savings Scheme India Post Ppf