/financial-express-hindi/media/post_banners/FwQWbusbRZVxycTMfw0I.jpg)
Representative Image
Investment options for retirement planning in 2022: रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए सबसे अधिक पसंदीदा विकल्प इक्विटी म्यूचुअल फंड है और इसके बाद एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेशकों की पसंद है. निवेशकों की पसंद को लेकर यह खुलासा एक सर्वे में हुआ है. यह सर्वे डिजिटल वेल्थ मैनेजर स्क्रिपबॉक्स ने किया था और इसमें 34-55 वर्ष की उम्र के 1400 से अधिक लोग शामिल हुए थे. सर्वे में शामिल 75 फीसदी ने रिटायरमेंट प्लानिंग के तौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड को पहली पसंद बताया. इसके बाद 44 फीसदी ने ईपीएफ को और 43 फीसदी ने पीपीएफ को प्रमुखता दी.
सर्वे में सामने आई ये अहम बातें
- ईपीएफ सबसे पसंदीदा विकल्प: सर्वे में शामिल 75 फीसदी ने रिटायरमेंट प्लानिंग के तौर पर इक्विटी म्यूचुअल फंड को पहली पसंद बताया जबकि 44 फीसदी ने ईपीएफ को और 43 फीसदी ने पीपीएफ को प्रमुखता दी.
- वित्तीय योजना को लेकर बढ़ती समझ: सर्वे में शामिल 775 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने में वित्तीय योजना की वैल्यू के प्रति समझ दिखाई.
- तकनीक की लेते हैं मदद: सर्वे में शामिल 40 फीसदी लोगों का कहना है कि फैसले लेने के लिए डिजिटल इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की मदद लेना प्रिफर करते हैं.
बिना वेरिफिकेशन ITR हो जाएगा खारिज, इन टैक्सपेयर्स को 30 दिनों के भीतर ही करना होगा यह काम
- लंबे समय के लक्ष्य हासिल करने के लिए योजना: सर्वे में शामिल करीब 32 फीसदी ने बताया कि वे अपने लंबे समय के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वित्तीय योजना बना रहे हैं.
- खुद करते हैं अपने पैसों को मैनेज: सर्वे के मुताबिक 65 फीसदी लोग अपने पैसों को खुद मैनेज करते हैं और सिर्फ 20 फीसदी ही पेशेवर सलाह लेते हैं.
- रिटायरमेंट के लिए बचत: सर्वे में शामिल 62 फीसदी ने बताया कि उन्होंने 30 साल का होने पर ही एक्टिव तरीके से बचत शुरू की.
- इंश्योरेंस को निवेश विकल्प की बजाय प्रोटेक्शन प्लान समझने की धारणा रखने वालों की संख्या बढ़ रही है.
सर्वे में एक चिंतित करने वाला रूझान भी आया सामने
निवेशकों के रूझान को लेकर एक चिंतित करने वाला रूझान भी सामने आया है. सर्वे में शामिल 80 फीसदी लोग अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर निश्चित नहीं दिखे. रिटायरमेंट के बाद की योजना को लेकर उनमें भरोसा नहीं दिखा. सर्वे के मुताबिक लंबे समय के निवेश को लेकर जागरुकता दिखी और वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने का भाव बढ़ा है लेकिन रिटायरमेंट प्लानिंग को लेकर लोगों की तैयारी में कमी दिखी. यह स्थिति तब है जब फाइनेंशियल प्लानिंग के बाद सबसे अधिक प्रॉयोरिटी में रिटायरमेंट प्लानिंग है. सर्वे में सिर्फ 23 फीसदी ने रिटायरमेंट के लिए इंश्योरेंस को निवेश के विकल्प के रूप में चुना.
(डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. ऐसे में निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)