PPF vs NPS : रिस्क, रिटर्न और टैक्स बेनिफिट के मामले में क्या है बेहतर?

Photo Credit : Freepik

पीपीएफ और एनपीसी , दोनों का मकसद रिटायरमेंट के लिए फंड जमा करना है.

Photo Credit : Freepik

PPF और NPS का मकसद एक जैसा है, लेकिन दोनों के रिस्क-रिटर्न और निवेश रणनीति में काफी अंतर है.

Photo Credit : Pixabay

PPF में निवेश पूरी तरह सुरक्षित है, जिसकी गारंटी सरकार देती है.

Photo Credit : Pixabay

NPS पर हाई रिटर्न मिलने की उम्मीद होती है, लेकिन मार्केट से जुड़ा होने के कारण रिस्क भी रहता है.

Photo Credit : Pixabay

NPS टियर I खाते पर टैक्स छूट मिलती है, जबकि टियर II खाते पर टैक्स बेनिफिट नहीं है.

Photo Credit : Pixabay

PPF में 15 साल का लॉक-इन पीरियड होता है. आंशिक निकासी 7 साल बाद कर सकते हैं.

Photo Credit : Pixabay

PPF एक 'EEE' स्कीम है, जिसमें निवेश की रकम, इंटरेस्ट इनकम और मैच्योरिटी अमाउंट तीनों टैक्स फ्री हैं.

Photo Credit : Financial Express

NPS में सालाना 2 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट है, 60% मैच्योरिटी अमाउंट टैक्स-फ्री है.

Photo Credit : Freepik

PPF में रिस्क-फ्री और गारंटीड रिटर्न मिलता है. NPS में हाई रिटर्न के लिए मार्केट से जुड़ा रिस्क लेना पड़ता है.

Photo Credit : Pixabay

PPF और NPS में आपके लिए कौन सी स्कीम बेहतर है, यह आपकी रिस्क लेने की क्षमता और निवेश के लक्ष्य पर निर्भर है.

Photo Credit : Pixabay