scorecardresearch

PPF Vs SSY: 15 साल तक 1.50 लाख सालाना निवेश के लिए हैं तैयार, कहां मिलेगा ज्यादा रिटर्न?

Risk Free Investment: PPF और SSY में कई बातें एक जैसी हैं. दोनों लंबी अवधि की बचत योजनाएं हैं. दोनों में हर साल निवेश की लिमिट 1.50 रुपये है.

Risk Free Investment: PPF और SSY में कई बातें एक जैसी हैं. दोनों लंबी अवधि की बचत योजनाएं हैं. दोनों में हर साल निवेश की लिमिट 1.50 रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Govt Savings Scheme

PPF or SSY: पब्लिक प्रोविडेंट फंड और सुकन्या समृद्धि योजना दोनों ही रिस्क फ्री ​इन्वेस्टमेंट हैं.

Post Office Small Savings Scheme for Children: बच्चे के जन्म के साथ ही उनके भविष्य के फाइनेंशियल प्लानिंग करना बहुत जरूरी है. ऐसा करने से चूकने पर बच्चों के हायर एजुकेशन या शादी विवाह में रुपये पैसे को लेकर टेंशन बढ़ सकता है. ऐसी कई सरकारी स्कीम हैं, जिनमें बच्चों के नाम पर निवेश किया जा सकता है. इनमें 2 स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund) और सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देनी वाली हैं. वहीं इनमें निवेश के जरिए आप बच्चों के लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. आज के दौर में दोनों ही बेहद निवेश के पॉपुलर स्कीम हैं, जो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

PPF और SSY की तुलना क्यों

PPF और SSY की तुलना यहां इसलिए की जा रही है, क्योंकि दोनों लंबी अवधि की बचत योजनाएं हैं. दोनों में हर साल निवेया की लिमिट 1.50 रुपये है. पीपीएफ में 15 साल निवेश करना होता है, 15 साल ही इसकी मैच्योरिटी है. दूसरी ओर सुकन्या समृद्धि योजना की मैच्योरिटी भले ही 21 साल है, इसमें भी 15 साल तक ही निवेश करना होता है. बचे 6 साल आपके पैसों पर ब्याज जोड़कर मैच्योरिटी पर रकम मिलती है. वहीं दोनों ही योजनाओं को डाकघर द्वारा संचालित किया जा रहा है. दोनों को बच्चों के नाम से शुरू किया जा सकता है. दोनों में ही आरडी (RD) की तरह अधिकतम लिमिट को मंथली बेसिस पर निवेश किया जा सकता है.

टैक्‍स पर मिलेगा 3 तरह से लाभ

Advertisment

सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ टैक्स फ्री स्कीम है. इन पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलता है. पहला इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरा इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. तीसरा मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्‍स फ्री है.

PPF: रिटर्न कैलकुलेटर

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये

SSY: रिटर्न कैलकुलेटर

SSY पर ब्याज: 8 फीसदी सालाना
अधिकतम निवेश: 1.50 लाख रुपये सालाना
15 साल में निवेश: 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 69,80,100 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 47,30,100 रुपये

Ssy Account Post Office Savings Small Savings Scheme Ppf