scorecardresearch

PPF: इस अकाउंट में 5 अप्रैल से पहले निवेश करने में क्यों है समझदारी? इस खास ट्रिक से पा सकते हैं ज्यादा फायदा

PPF के नियमों के मुताबिक, आप पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह आप मासिक या सालाना आधार पर कर सकते हैं.

PPF के नियमों के मुताबिक, आप पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह आप मासिक या सालाना आधार पर कर सकते हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
PPF

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपने निवेश पर गारंटीड रिटर्न चाहते हैं.

PPF: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) उन निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है जो अपने निवेश पर गारंटीड रिटर्न चाहते हैं. इसमें निवेश पर न सिर्फ टैक्स बेनेफिट्स मिलता है बल्कि निवेश पर मिलने वाले ब्याज की रकम व मेच्योरिटी अमाउंट पर भी कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है. चूंकि, PPF में निवेश को पूरी तरह सरकार का संरक्षण है, इसलिए निवेशकों के लिए इसमें जोखिम न के बराबर होता है. पीपीएफ में नियमित तौर पर निवेश के ज़रिए आप लॉन्ग टर्म में अच्छा खासा रिटर्न जनरेट कर सकते हैं. पीपीएफ के नियमों के मुताबिक, आप पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. यह आप मासिक या सालाना आधार पर कर सकते हैं.

PPF, SSY या NPS में है अकाउंट? 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, वरना बंद हो जाएगा खाता

5 अप्रैल से पहले निवेश से कैसे मिलेगा ज्यादा ब्याज

Advertisment

अक्सर यह देखा गया है कि सैलरीड व्यक्ति आम तौर पर अपने पीपीएफ खातों में वित्तीय वर्ष के अंत में टैक्स बचाने के लिए निवेश करते हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्कीम के तहत, अधिकतम रिटर्न पाने के लिए निवेशकों को वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही, यानी 1 अप्रैल से 4 अप्रैल के बीच निवेश कर देना चाहिए. PPF के नियमों के अनुसार, इस अकाउंट पर ब्याज का कैलकुलेशन 5 तारीख से महीने के अंत तक जमा मिनिमम बैलेंस पर होता है. PPF जमा पर ब्याज हर महीने कैलकुलेट किया जाता है. लेकिन, वित्त वर्ष के अंत में ही इसे क्रेडिट किया जाता है. यानी 5 अप्रैल से पहले इस खाते में पैसे जमा करने पर उस महीने के ब्याज के लिए भी आप पात्र होंगे. 5 तारीख के बाद पैसे जमा करते हैं तो आपको ब्याज का नुकसान उठाना पड़ेगा.

पीपीएफ पर कैसे होता है ब्याज कैलकुलेशन

ब्याज कैलकुलेशन के लिए पीपीएफ खाते में उस रकम को लिया जाता है जो किसी महीने की पांचवी तारीख से और महीने के आखिरी दिन के बीच होता है. इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी महीने की पांचवी तारीख के बाद कांट्रिब्यूट करते हैं तो पिछले महीने खाते में जो रकम है, उस पर ब्याज कैलकुलेट होगा. इसके विपरीत अगर किसी महीने की पांचवी तारीख से पहले कांट्रिब्यूशन किया जाता है तो पिछले महीने के साथ ही इस महीने में जो बैलेंस होगा, उस पर ब्याज का कैलकुलेशन किया जाएगा.

31 मार्च से पहले इस योजना में लगा लें पैसे, पाएं 10 साल तक हर महीने 7.4% की दर से गारंटीड पेंशन

25 साल में बन सकता है 1 करोड़ का फंड

वर्तमान में, पीपीएफ स्कीम पर प्रति वर्ष 7.1% ब्याज मिलता है. इसे एनुअली कंपाउंड किया जाता है और 15 साल बाद मैच्योरिटी पर भुगतान किया जाता है. यह स्कीम निवेशकों को प्रत्येक 5 वर्ष के ब्लॉक में अपने अकाउंट को अनिवार्य मैच्योरिटी पीरियड से आगे बढ़ाने का अवसर भी प्रदान करती है. आप पीपीएफ जमा पर धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. इसमें मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी अमाउंट भी टैक्स-फ्री है. पीपीएफ पर 7.1 फीसदी की मौजूदा ब्याज दर से 25 साल में एक करोड़ रुपये तक फंड तैयार किया जा सकता है.

Public Provident Fund Investment Goals Investment Ppf