/financial-express-hindi/media/post_banners/rgtEAvmGORKhbkxPlYIH.jpg)
Public Provident Fund: पीपीएफ लांग टर्म निवेश की प्लानिंग करने वालों के लिए पॉपुलर विकल्प है.
Public Provident Fund: आज के दौर में आमतौर पर बहुत से लोग छोटी बचत के महत्व को नहीं समझ पाते हैं. लेकिन ये छोटी छोटी बचत कई बार भविष्य की तमाम जरूरतों को पूरी कर सकता है. अगर हम अपने रोज के खर्च से कुछ न कुछ बचाकर निवेश करें तो लंबी अवधि में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. ऐसे में पोस्ट ऑफिस की सरकारी स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपकी मदद कर सकता है. अगर आप रोज 250 रुपये यानी मंथली 7500 रुपये के हिसाब से निवेश करने को तैयार हैं तो इस स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको 24.40 लाख गारंटीड मिलेंगे.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड खासतौर से लांग टर्म निवेश की प्लानिंग करने वालों के लिए बेहद पॉपुलर विकल्प है. 15 साल मेच्योरिटी पीरियड होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देती है. वहीं इस सरकारी स्कीम में निवेश करने पर रिटर्न की गारंटी मिलती है. बच्चों की पढ़ाई, शादी ब्याह से लेकर रिटायरमेंट के लिए बहुत से लोग इस स्माल सेविंग्स स्कीम में पैसा लगाते हैं.
रोज 250 रु की बचत से 24 लाख
रोज की बचत: 250 रुपये
मंथली बचत: 7500 रुपये
सालाना बचत और निवेश: 90,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 24.40 लाख रुपये
कुल निवेश: 13.50 लाख रुपये
ब्याज का फायदा: 10.91 लाख रुपये
PPF स्कीम के फायदे
- PPF की ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक है. लंबी अवधि की स्कीम होने के चलते इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा.
- PPF स्कीम के तहत जमा राशि पर सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है. पीपीएफ खाते में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. पीपीएफ जमा पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला फंड टैक्स-फ्री है.
- PPF अकाउंट होल्डर को खाता खोलने के एक वर्ष की समाप्ति के बाद अपनी जमा राशि पर लोन मिल सकता है. पीपीएफ जमा पर सॉवरेन गारंटी है. इसका मतलब यह है कि आपके पैसे सेफ रहेंगे, वहीं इसमें रिटर्न की गारंटी है.
- नियम के तहत अगर पीपीएफ का खाताधारक कोई कर्ज डिफॉल्ट करता है तो उसके पीपीएफ अकाउंट में जमा रकम को किसी कोर्ट के आदेश या डिक्री के तहत कुर्क नहीं किया जा सकता है.