scorecardresearch

बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक लोन, रिस्क भी जीरो, शुरू करना है अपना बिजनेस तो तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट

Mudra Yojana: केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन योजना की शुरूआत अप्रैल 2015 में की थी. इस योजना के तहत लोन की 3 कैटेगरी है. पहली कैटेगरी शिशु लोन योजना, दूसरी किशोर लोन और तीसरी तरुण लोन है.

Mudra Yojana: केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन योजना की शुरूआत अप्रैल 2015 में की थी. इस योजना के तहत लोन की 3 कैटेगरी है. पहली कैटेगरी शिशु लोन योजना, दूसरी किशोर लोन और तीसरी तरुण लोन है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Mudra Loan News

Mudra Loan: बिना गारंटी और कम ब्याज के साथ लोन चाहते हैं तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ ले सकते हैं. (reuters)

MUDRA LOAN SCHEME: हमें अपना कोई कारोबार शुरू करना है और इसके पैसों की जरूरत है तो बहुत से लोग बैंक से लोन लेते हैं. इसमें एक तो कागजी कार्यवाही ज्यादा है, वहीं आपको ज्यादा ब्याज भी देना होता है. सबसे खास बात यह कि लोन लेने के लिए हमें कुछ कुछ गारंटी के तौर या कह सकते हैं कि गिरवी रखना होता है. लेकिन आप बिना गारंटी, कम ब्याज के साथ और रिस्क फ्री लोन चाहते हैं तो सरकारी स्कीम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana ) का लाभ ले सकते हैं. यह केंद्र सरकार की योजना है जिसका लाभ उठाकर आप भी कारोबारी बन सकते हें.

केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन योजना की शुरूआत अप्रैल 2015 में की थी. इस योजना के तहत लोन की 3 कैटेगरी है. पहली कैटेगरी शिशु लोन योजना, दूसरी किशोर लोन और तीसरी तरुण लोन है. इसके तहत 50 हजार से 10 लाख रुपये तक का लोन सरकार कारोबार शुरू करने के लिए देती है. कोई भी भारतीय नागरिक जो अपना कारोबार शुरू करना चाहता है, वह PMMY के तहत लोन ले सकता है. बड़ी बात यह है इस लोन को लेते समय कोई भी प्रोसेसिंग फीस का भुगतान नहीं करना होता है. इसके साथ ही किसी भी प्रकार की गारंटी भी नहीं देनी होती.

Advertisment

NCD: क्या है नॉन कन्वर्टिबल डिबेंचर, जहां 8 से 10% सालाना मिलता है ब्याज, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

कितनी रकम का ले सकते हैं लोन

शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

किशोर लोन: किशोर लोन के तहत 50,000 से 5 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

तरुण लोन: तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं.

रीपेमेंट पीरियड क्या है

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लिए गए लोन को 3 साल से 5 साल यानी 36 महीने से 60 महीने में चुकाना होता है. यह अलग अलग लोन लेने वाले के इकोनॉमिक स्टेटस, लो अमाउंट आदि को देखने के बाद तय किया जाता है.

ट्रैफिक पुलिस ने गलत तरीके से काटा है चालान, घर बैठे जुर्माना करवा सकते हैं कैंसल, ये है शिकायत की आसान प्रक्रिया

लोन लेने के लिए योग्यता

कोई भी 24 साल से 70 साल की उम्र के बीच के व्यक्ति प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए मुख्य दस्तावेजों में आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, केवाईसी प्रमाण पत्र और वोटर आईडी जैसे दस्तावेज शामिल हैं. मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन की गारंटी क्रेडिट गारंटी फॉर माइक्रो यूनिट (सीजीएफएमयू) के तहत दी जाती है जिसे नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (एनसीजीटीसी) के माध्यम से उपलब्ध किया जाता है. गारंटी कवर 5 साल के लिए उपलब्ध है और इसलिए मुद्रा योजना के अंतर्गत दिए गए लोन के लिए अधिकतम 60 माह है.

कैसे मिलेगा मुद्रा लोन

  • https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट पर लोन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें.
  • शिशु लोन के लिए फॉर्म अलग है, जबकि तरुण और किशोर लोन के लिए फॉर्म एक ही है.
  • लोन एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारियां भरें.
  • सही मोबाइल नंबर, आधार नंबर, नाम, पता आदि की जानकारी दें.
  • बिजनेस कहां शुरू करना चाहते हैं, जानकारी दें.
  • OBC, SC / ST श्रेणियों के तहत आने वाले आवेदक को जाति प्रमाण पत्र का प्रूफ लगाएं.
  • 2 पासपोर्ट फोटो लगाएं.
  • फॉर्म भरने के बाद किसी भी सार्वजनिक या प्राइवेट बैंक में जाएं और सभी प्रक्रियाओं को पूरा करें.
  • बैंक का ब्रांच मैनेजर आपसे कामकाज से बारे में जानकारी लेता है. उस आधार पर आपको PMMY लोन मंजूर करता है.

जरूरी डॉक्युमेंट्स

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बिजनेस प्रमाण पत्र
  • बिजनेस एड्रेस प्रूफ
  • जाति प्रमाण पत्र

क्या हैं ब्याज दरें?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अलग अलग बैंक में ब्याज दरें अलग अलग हो सकती हैं. अलग अलग बैंक मुद्रा लोन के लिए अलग ब्याज दर वसूल सकते हैं. लोन लेने वाले के कारोबार की प्रकृति और उससे जुड़े जोखिम के आधार पर भी ब्याज दर निर्भर करती है. आम तौर पर न्यूनतम ब्याज दर 10 फीसदी है जो अधिकतम 12 फीसदी तक हो सकता है.

Loans Mudra Yojana Mudra Narendra Modi