scorecardresearch

HDFC बैंक और Axis बैंक के बदल गए FD रेट्स, चेक करें जमा पर अब कितना नफा-नुकसान

जमा और बचत की बात करें तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बेहद पॉपुलर है.

जमा और बचत की बात करें तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बेहद पॉपुलर है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
private sector banks HDFC and axis bank cut interest rates on fixed deposit FD know new rates

जमा और बचत की बात करें तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बेहद पॉपुलर है.

FD interest rates: जमा और बचत की बात करें तो बैंकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम बेहद पॉपुलर है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि लोग इसे सुरक्षित मानते हैं और उन्हें तय रिटर्न मिलता है. सबसे अच्छी बात है कि मार्केट लिंक्ड स्कीम नहीं होती है, इसलिए बाजार के उतार चढ़ाव का इस पर कोई असर नहीं होता है. बहुत से लोग अपने बचत के पैसों से एफडी में निवेश करते हैं. हाल ही में देश के दो बड़े निजी बैंकों HDFC बैंक और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की है.

HDFC बैंक के नए रेट

HDFC बैंक ने एक साल और दो साल में मैच्योर हो रही जमा की ब्याज पर कटौती की है. बाकी टर्म डिपॉजिट पर बैंक ने रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. ये रेट 13 नवंबर से प्रभावी हैं. एक और दो साल वाली एफडी पर 10 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की गई है. आइए बैंक की वर्तमान में अलग-अलग अवधि की एफडी पर मिलने वाली ब्याज र जानते हैं:

अवधि      ब्याज दर

7 - 14 दिन  2.50 फीसदी

15 - 29 दिन  2.50 फीसदी

30 - 45 दिन  3.00 फीसदी

46 - 60 दिन  3.00 फीसदी

61 - 90 दिन 3.00 फीसदी

91 दिन- 6 महीने 3.50 फीसदी

6 महीने 1 दिन- 9 महीने 4.40 फीसदी

9 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम 4.40 फीसदी

1 साल 4.90 फीसदी

1 साल 1 दिन से 2 साल 4.90 फीसदी

2 साल 1 दिन से 3 साल 5.15 फीसदी

3 साल 1 दिन से 5 साल 5.30 फीसदी

5 साल 1 दिन से 10 साल 5.50 फीसदी

सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 0.50 फीसदी ज्यादा है.

Advertisment

HDFC बैंक की ‘मुंह बंद रखो’ मुहिम: नहीं हो पाएगी ग्राहकों से ऑनलाइन धोखाधड़ी, याद रखिए ये टिप्स

एक्सिस बैंक के नए रेट

निजी क्षेत्र के दूसरे बैंक एक्सिस बैंक ने भी एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है, जो 13 नवंबर से प्रभावी है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाली एफडी ऑफर करता है. बैंक 7 दिन से 29 दिन वाली एफडी पर 2.50 फीसदी, 30 दिन से लेकर लेकिन 3 महीने से कम वाली एफडी पर 3 फीसदी और 3 महीने से लेकर 6 महीने से कम वाली एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है.

छह महीने से लेकर 11 महीने 25 दिन से कम वाली एफडी पर 4.40 फीसदी ब्याज दर है. 11 महीने 25 दिन- 1 साल 5 दिन से कम वाली एफडी पर 5.15 फीसदी ब्याज है. और 18 महीने- 2 साल से कम एफडी पर 5.25 फीसदी ब्याज दर है.

लंबी अवधि की एफडी को देखें, तो 2 साल से 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी और 5 साल से 10 साल की एफडी पर 5.50 फीसदी दर है.

Hdfc Bank Axis Bank