scorecardresearch

अब बीमा खरीदना होगा सस्ता, सरकार तय करेगी एजेंट का कमीशन, इंडस्ट्री को भी मिलेगा फायदा

यदि आप ज्यादा प्रीमियम की वजह से पॉलिसी नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आप के लिए खुशखबरी लाए हैं. Irdai द्वारा एजेंटों के कमीशन पर लगाम लगाये जाने से बीमा पॉलिसियों के रेट पहले से काफी कम होने जा रहे हैं, जिससे महंगी पॉलिसियों वजह से बीमा नहीं करा पा रहे लोगों के लिए बीमा तक पहुंच आसान हो जाएगी. यह बीमा क्षेत्र के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इसके जरीए सरकार बीमा क्षेत्र में तेजी लाने का प्रयास कर रही है.

यदि आप ज्यादा प्रीमियम की वजह से पॉलिसी नहीं खरीद पा रहे हैं तो आज हम आप के लिए खुशखबरी लाए हैं. Irdai द्वारा एजेंटों के कमीशन पर लगाम लगाये जाने से बीमा पॉलिसियों के रेट पहले से काफी कम होने जा रहे हैं, जिससे महंगी पॉलिसियों वजह से बीमा नहीं करा पा रहे लोगों के लिए बीमा तक पहुंच आसान हो जाएगी. यह बीमा क्षेत्र के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. इसके जरीए सरकार बीमा क्षेत्र में तेजी लाने का प्रयास कर रही है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
अब बीमा खरीदना होगा सस्ता, सरकार तय करेगी एजेंट का कमीशन, इंडस्ट्री को भी मिलेगा फायदा

भारत के बीमा क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Irdai) बीमा एजेंटों की कमीशन को तय करने की तैयारी कर रही है.

भारत के बीमा क्षेत्र के तेजी से विकास के लिए इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Irdai) बीमा एजेंटों की कमीशन को तय करने की तैयारी कर रही है. जिससे जुड़ी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. साथ ही प्राधिकरण की ओर से बीमा कंपनियों को इससे जुड़ा प्रस्ताव व कमीशन को लेकर नए दिशा निर्देशों का खाका भेज दिया गया हैं. 

कम हो जाएंगी पॉलिसी की कीमतें

बीमा क्षेत्र के जानकारों की माने तो प्राधिकरण जल्द ही जीवन बीमा और अन्य बीमा करने वाले एजेंटों के कमीशन को 20 फीसदी करने का प्रस्ताव है. ऐसा करने से बीमा की पॉलिसी की कीमतों में कमी आयेगी और जिसका फायदा बीमा क्षेत्र को होगा, क्योंकि पॉलिसी की कीमतों में कमी आने के बाद वो लोग भी बीमा पॉलिसी ले सकेंगे जो अभी तक ज्यादा कीमतों की वजह से पॉलिसी लेने में असमर्थ हैं.

Advertisment

हर साल होगी समीक्षा

भारतीय बीमा नियमित विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से जारी अधिसूचना में साफ तौर पर कहा गया है, एजेंटों के कमीशन तय करने को लेकर अंतिम फैसला कंपनी बोर्ड पर है. साथ ही प्राधिकरण ने हर साल पॉलिसी की समीक्षा किये जाने के भी निर्देश दिये हैं. 

बड़ी कंपनियों को होगा फायदा

इस कदम से बीमा क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को तो फायदा होगा, लेकिन नए दिशा निर्देशों के आने के बाद बीमा क्षेत्र की छोटी या नई कंपनियों को बाजार में अपनी जगह बनाए रखने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही इन निर्देशों से पार्ट टाइम में बीमा एजेंट के तौर पर काम कर रहे लोगों को भी निराश होना पड़ेगा.

तेजी के साथ ही आएगी पारदर्शीता

बाजार के जानकारों की माने तो एजेंटों की कमीशत तय होने का फायदा न सिर्फ कंपनी को होगा बल्कि इससे बीमा क्षेत्र में और अधिक पारदर्शिता आएगी.

40 से 20 फीसदी हो जाएगी कमीशन

प्राधिकारण के प्रस्ताव के मुताबिक अब से बीमा एजेंटों को बीमा पॉलिसी करने पर वार्षिक तौर पर मिलने वाले कमीशन को 20 प्रतिशत पर तय कर दिया जाएगा. साथ ही बीमा पॉलिसी के सिंगल प्रीमियम में रिन्यूवल कराने पर 10 फीसदी का कमीशन दिये जाने का प्रावाधान रखा गया है. इससे पहले संशोधन जून 2020 के बाद मौजूद व्यवस्था में कई बड़ी कंपनियां लोगों को लुभाने में लिए अपने एजेंटों को 40 फीसदी तक का कमीशन देती थी.

(Article: Mithun Dasgupta)