/financial-express-hindi/media/post_banners/Kzgtzhs5A37Umh2gDw73.jpg)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाली सालाना ब्याज दर में कटौती कर दी है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/bR5vNd9KS4TW3joBPoIE.jpg)
भारत में बड़ी संख्या में लोग अपनी बचत को बैंकों में जमा करते हैं. लोग बैंकों में जमा अपने पैसों को सुरक्षित मानते हैं और इस पर उन्हें ब्याज भी मिलती हैं. अब देश के दो बड़े सरकारी बैंकों पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाली सालाना ब्याज दर में कटौती कर दी है. यह कटौती 1 अप्रैल 2020 से लागू होगी. इसका मतलब है कि अगर आप इन दोनों बैंकों में से किसी के ग्राहक हैं, तो आपके बचत खाते पर मिलने वाली ब्याज 1 अप्रैल से घट जाएगी. आइए जानते हैं कि दोनों बैंकों में ब्याज दर कितनी कम हुई हैं.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
पंजाब नेशनल बैंक में 1 अप्रैल से सेविंग्स अकाउंट में जमा 50 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी. वहीं, बचत खाते में 50 लाख रुपये से ज्यादा की राशि होने पर सालाना 3.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी.
इससे पहले सेविंग्स अकाउंट में 5 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलती थी. इसके अलावा बचत खाते में 5 लाख से 50 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना ब्याज दर 3.50 फीसदी और 50 लाख रुपये से ज्यादा राशि होने पर ब्याज दर सालाना 3.80 फीसदी थी. ये ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2019 से लागू थीं. इस तरह 50 लाख से ज्यादा राशि होने पर ब्याज दर में 0.05 फीसदी की कटौती हुई है.
Coronavirus: हेल्थ और ट्रैवल इंश्योरेंस में कोरोना कवरेज के क्या हैं नियम? एक्सपर्ट से जानिए
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)
बैंक ऑफ बड़ौदा में सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक की जमा राशि पर सालाना 3.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी. इसके अलावा 1 लाख से ज्यादा की राशि बचत खाते में जमा होने पर 3 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगी. ये नई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी.
इससे पहले बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 50 लाख रुपये तक जमा राशि पर 3.25 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलती थी. वहीं बैंक में 50 लाख से ज्यादा की राशि बचत खाते में जमा कराने पर सालाना ब्याज दर 3.75 फीसदी थी. पुरानी ब्याज दरें 20 जुलाई 2019 से लागू थीं.
पिछले दिनों देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने सभी बचत खातों पर फ्लैट 3 फीसदी की सालाना ब्याज दर कर दी गई थी. यह ब्याज दर 14 मार्च से लागू हो गई.