/financial-express-hindi/media/post_banners/bWShXJfNEOGJIjL6pT90.jpg)
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कोरोना के खिलाफ पर्सनल लोन लेकर आया है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/I8mBvAeLuwbH4K39Y23j.jpg)
देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कोरोना के खिलाफ पर्सनल लोन लेकर आया है जिसका नाम PNB सहयोग कोविड-19 है. बैंक के मुताबिक इसका मकसद आपके और आपके परिवार की मेडिकल जरूरतों को पूरा करना है. इसमें अधिकतम लोन की राशि 3 लाख रुपये की है. इस लोन को बैंक के अकाउंट में सैलरी प्राप्त करने वाले और मौजूदा होम लोन धारक ले सकते हैं. ब्याज दर 8.05 फीसदी है.
स्कीम के फीचर्स
बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इसका उद्देश्य मौजूदा ग्राहकों को वित्तीय सहायता देना है जो कोरोना वायरस की महामारी की वजह से प्रभावित हुए हैं. उन्के आपात में खर्चों और मेडिकल जरूरतों को पूरा करने में इससे मदद मिलेगी. यह स्कीम 30 जून 2020 तक जारी रहेगी.
इस लोन के लिए सभी सैलरी पाने वाले सरकार या राज्य सरकार या पीएसयू और सभी प्रतिष्ठित कंपनी या संस्थानों जिसमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्वतंत्र संस्था, अस्पताल या नर्सिंग होम के स्थायी कर्मचारी जो बैंक की ब्रांच में अकाउंट के जरिए अपनी सैलरी ले रहे हैं, जिसमें पहले OBC और UBI की ब्रांच शामिल हैं. न्यूनतम ग्रॉस मासिक सैलरी का इस पर कोई फर्क नहीं है. इसके साथ ही पीएनबी के सभी मौजूदा होम लोन धारक जिनका अकाउंट 15 मार्च 2020 की तारीख को चालू है, वे भी यह लोन ले सकते हैं.
HDFC बैंक से लोन लेना हुआ सस्ता, MCLR में 0.20% की कटौती
लोन में कोई सिक्योरिटी की जरूरत नहीं
यह एक टर्म लोन है. लोन की राशि अधिकतम 3 लाख रुपये रखी गई है. हालांकि, बैंक की वेबसाइट के मुताबिक बैंक के मौजूदा पर्सनल लोन धारकों के लिए इस राशि की सीमा पर्सनल लोन की पूरी लिमिट के अंदर हो सकती है जो अधिकतम 10 लाख रुपये है. इसमें लोन के पुर्नभुगतान को कर्जधारक के अधिकतम 60 साल की उम्र तक सुनुश्चित किया जाएगा, इसके मुताबिक ही उम्र होगी.
स्कीम में लोन की अवधि अधिकतम 36 महीने है. इसके साथ ही स्कीम में कोई सिक्योरिटी या गारंटी की जरूरत नहीं है. स्कीम के तहत कोई प्रोसेसिंग या डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक स्कीम में लोन की ब्याज दर RLLR में 1 फीसदी जोड़कर बताई गई है. वर्तमान में बैंक का RLLR 7.05 फीसदी है, इसके मुताबिक ब्याज दर 8.05 फीसदी होगी.