scorecardresearch

PNB ने 0.40% तक सस्ता किया कर्ज, बचत खाते और FD पर भी घटा रिटर्न

PNB ने सभी अवधियों के ​कर्ज के लिए MCLR भी 0.15 फीसदी घटा दी है.

PNB ने सभी अवधियों के ​कर्ज के लिए MCLR भी 0.15 फीसदी घटा दी है.

author-image
FE Online
New Update
pnb transfer news

PNB has transferred 6000 employees. Reuters image

publive-image बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.40 फीसदी की कटौती की है. (Image: Reuters)

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सोमवार को कर्ज दरों के साथ-साथ बचत खाते पर ब्याज दरों को भी घटा दिया. बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.40 फीसदी की कटौती की है. इसके बाद बैंक में RLLR 6.65 फीसदी हो गई है, जो पहले 7.05 फीसदी थी. इसके अलावा PNB ने सभी अवधियों के ​कर्ज के लिए MCLR भी 0.15 फीसदी घटा दी है. अब बैंक में विभिन्न अवधियों के कर्ज के लिए MCLR इस तरह है-

Advertisment

publive-image

बचत खाते, FD की ब्याज दर भी घटी

बैंक ने बयान में कहा कि PNB ने बचत खाते पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है. 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा. अब PNB के बचत खाते में 50 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 3 फीसदी सालाना और 50 लाख से ज्यादा के बैलेंस पर 3.25 फीसदी सालाना की ब्याज दर मिलेगी. बैंक ने अपने टर्म डिपॉजिट के लिए भी ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती कर दी है. यह कटौती सोमवार से प्रभावी हो गई है. कटौती के बाद अब PNB में विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले टर्म डिपॉजिट पर सालाना ब्याज दरें इस तरह हैं-

publive-imagepublive-image

Punjab National Bank