scorecardresearch

Star Health IPO : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी के IPO को ग्रे मार्केट में ठंडा रेस्पॉन्स, क्या आपको पैसा लगाना चाहिए?

पिछले सप्ताह स्टार हेल्थ के शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहे थे लेकिन अब ये गिर कर 10 रुपये के प्रीमियम पर आ गए हैं

पिछले सप्ताह स्टार हेल्थ के शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहे थे लेकिन अब ये गिर कर 10 रुपये के प्रीमियम पर आ गए हैं

author-image
FE Online
New Update
Star Health IPO : राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी के IPO को ग्रे मार्केट में ठंडा रेस्पॉन्स, क्या आपको पैसा लगाना चाहिए?

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली स्टार हेल्थ के आईपीओ को ग्रे मार्केट में ठंडा रेस्पॉन्स

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ (Star Health and Allied Insurance ) का आईपीओ कल ( 30 नवंबर 2021) खुलने जा रहा है. आईपीओ का प्राइस बैंड 870-900 रुपये है और निवेशक 16 शेयरों के लॉट के लिए अप्लाई कर सकते है. कंपनी इस आईपीओ के जरिये 7,249 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी.लेकिन इसके शेयर के दाम ग्रे मार्केट में तेजी से गिर रहे हैं. पिछले सप्ताह इसके शेयर ग्रे मार्केट में 90 रुपये के प्रीमियम पर बिक रहे थे लेकिन अब ये गिर कर 10 रुपये के प्रीमियम पर आ गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि निवेशकों को इस आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहिए या नहीं.

क्या स्टार हेल्थ की वैल्यूएशन महंगी है?

Choice Broking के एनालिस्ट्स के मुताबिक 900 रुपये के ऊंचे प्राइस बैंड पर स्टार हेल्थ का मार्केट कैपिटलाइजेशन टु नेट प्रीमियम का अनुपात 10.3 गुना है, जो इसकी पियर कंपनी की तुलना में महंगा है. ब्रोकरेज फर्म ने इस इश्यू को 'Subscribe with Cause' की कैटेगरी में रखा है. जबकि एंजेल ब्रोकिंग ने इसे लॉन्ग टर्म सब्सक्राइब की कैटगरी में रखा है.आईसीआईसीआई डायरेक्ट के एनालिस्ट्स ने इसकी रेटिंग की है लेकिन कंपनी की वैल्यू एयूएम की 5.9 फीसदी आंकी है.

Advertisment

Stock Tips : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़, मगर इन दो शेयरों में मुनाफे का मौका- जानें क्या है टारगेट प्राइस

स्टार हेल्थ का रिकार्ड अच्छा, लेकिन कोविड बढ़ने पर दबाव भी बढ़ेगा

आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा है कि स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ( Star Health and Allied Insurance) स्ट्रक्चरल हेल्थ इंश्योरेंस के मौके भुनाएगी. हेल्थ इंश्योरेंस इंडस्ट्री में यह प्रमुख कंपनियों में से एक है और इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत है. कंपनी का प्रोडक्ट भी डाइवर्सिफाइड है. वित्त वर्ष 2021 में हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में 15.8 फीसदी हिस्सेदारी थी. स्टार हेल्थ एंड एलाइड सर्विसेज को लेकर प्रमुख चिंता यह है कि अगर कोविड-19 में बढ़ोतरी होती है तो कंपनियों के पास क्लेम बढ़ जाएंगे. राकेश झुनझुनवाला की इस स्वास्थ्य बीमा कंपनी में 14 फीसदी की हिस्सेदारी है जबकि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इस कंपनी में 3.26 फीसदी की हिस्सेदारी है यानी कि दोनों की स्टार हेल्थ में 17.26 फीसदी हिस्सेदारी है.

Rakesh Jhunjhunwala Ipo