/financial-express-hindi/media/post_banners/nshm44KTSEMFSWroKAFe.jpg)
एक समय में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल रहे फार्मा कंपनी ल्युपिन ( Lupin) के शेयर मंगलवार को दस फीसदी चढ़ गए. हालांकि बुधवार को इसमें फिर दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वैसे यह शेयर इस साल की शुरुआत से अब तक आठ फीसदी गिर चुका है. लेकिन अब इस शेयर के फिर उठने की उम्मीद बढ़ने लगी है. दरअसल यूएस फूड्स एंड ड्रग्स एडिमिनिस्ट्रेशन यानी USFDA ने चार साल बाद गोवा में इसके मैन्यूपैक्चरिंग प्लांट का दौरा कर सकारात्मक रिपोर्ट दी है. इसके बाद से ही ल्युपिन के शेयरों में तेजी देखी गई.
शेयर एनालिस्ट्स ने दिए न्यूट्रल आउटलुक
हालांकि कंपनी के लिए लिहाज से यह सकारात्मक घटना है लेकिन स्टॉक एनालिसिस करने वाले कुछ प्रमुख विश्लेषकों ने इसे Neutral आउटलुक दिया है. उनका कहना है कि कंपनी के कई मुद्दे अभी सुलझने हैं. इस शेयर की वैल्युएशन ऐसी है, जिससे इसके चढ़ने की संभावनाएं सीमित हो गई हैं. राकेश झुनझुनवाला इस शेयर से निकल चुके हैं. 30 सितंबर से एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों में उनका नाम नहीं था. नियमों के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी को एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले निवेशकों के नाम का खुलासा करना पड़ता है.
Maini Precision Products लाएगी 900 करोड़ का IPO, SEBI में दाखिल किए दस्तावेज
एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी BUY की रेटिंग
ल्युपिन के वित्त वर्ष 2020-21 के रेवेन्यू में 38 फीसदी से ज्यादा योगदान अमेरिकी मार्केट का है. पिछले चार साल के दौरान कंपनी का USFDA कंप्लायंस स्थिर नहीं रहा है. कंपनी प्रबंधन के मुताबिक गोवा फैसिलिटी की 20 से ज्यादा दवाइयां तैयार करने का आवेदन अभी लंबित हैं. आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि यूएसएफडीए की ओर से ल्युपिन के प्लांट के निरीक्षण के बाद इसके बारे में सकारात्मक रिपोर्ट देने के बाद कंपनी के शेयरों में बढ़त दिख रही है. हालांकि एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसे 1,100 के टारगेट प्राइस के साथ BUY की रेटिंग दी है.