/financial-express-hindi/media/post_banners/CSrh5eJd8CO4xTwvdMMm.jpg)
Since the beginning of the third quarter, when Rakesh Jhunjhunwala bought a stake in Tata Motors, the company’s stock has skyrocketed 256%. (Image: REUTERS)
दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा टाइटन के शेयरों ने गुरुवार को सात फीसदी की बढ़त हासिल कर 1694 रुपये के नए स्तर को छू लिया. यह इंट्रा डे ट्रेडिंग में इस शेयर का अब तक का सबसे हाई लेवल है. इससे पहले बीएसई में इस शेयर ने इस साल 6 जनवरी को 1620 रुपये का स्तर छुआ था. गुरुवार को टाइटन का शेयर सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज कराने वाला शेयर साबित हुआ. इसके शेयरों में छह फीसदी की बढ़त की वजह से टाइटन का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ कर 1.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. विश्लेषकों का मानना है कि यह शेयर और सात फीसदी तक रैली कर अगले कुछ दिनों में 1800 रुपये तक पहुंच सकता है.
1800 रुपये का स्तर छू सकते हैं टाइटन के शेयर
विश्लेषकों का मानना है कि निवेशक अभी टाइटन के शेयर को होल्ड किए रहेंगे क्योंकि गोल्ड की कीमतों में अभी रैली हो सकती है. टाइटन के देश भर में गोल्ड ज्वैलरी के शोरूम है. यह देश की सबसे बड़ी गोल्ड ज्वैलरी बेचने वाली कंपनियों में से एक है. हालांकि इस शेयर में अभी इस बात का जोखिम है कि लॉकडाउन की वजह से गोल्ड ज्वैलरी की स्टोर से बिक्री कम हो सकती है. लेकिन बोनांजा पोर्टफोलिय के रिसर्च हेड विशाल वाघ ने कहा है कि 1400 से 1610 के कंसोलिडेशन जोन से निकलने के बाद टाइटन के शेयर 1800 रुपये तक स्तर को भी छू सकते हैं. उनका कहना है कि नियर टर्म में इसमें 1530 रुपये का स्टॉप लॉस मेंटेन करना जरूरी है. पिछले साल जून में टाइटन कंपनी के शेयर 52 सप्ताह की सबसे अधिक गिरावट दर्ज कर 908.50 रुपये के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए थे. तब से इस शेयर ने 85 फीसदी की रैली बनाई है.
राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा फार्मा शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर, जानें क्या है वजह?
टाइटन में एफपीआई की हिस्सेदारी 18 फीसदी
टाइटन में राकेश झुनझुनवाला का 3.97 और पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 1.09 फीसदी हिस्सेदारी है. जनवरी-मार्च, 2021 के आखिर में इसमें म्यूचुअल फंड्स की 4.36 फीसदी हिस्सेदारी है. इस समय म्यूचुअल फंड्स के पास टाइटन के 3.86 करोड़ शेयर हैं. कंपनी में एफपीआई की हिस्सेदारी 18.10 फीसदी . एफपीआई के पास इसके 16.06 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 52.90 फीसदी है.
(स्टोरी में स्टॉक रिकमंडेशंस रिसर्च एनालिस्ट्स और ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारियों पर आधारित है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन किसी भी निवेश सलाह को लेकर कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. निवेश के पहले अपने सलाहकार से जरूर संपर्क कर लें.)
(Article: Surbhi Jain)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
 Follow Us