/financial-express-hindi/media/post_banners/RGLL7fZ9QEhm0so4XR99.jpg)
जून तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस ने KVB के शेयर में निवेश की सलाह दी है. (File)
Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Banking Stock: अगर आप निवेश के लिए किसी कम कीमत वाले बैंकिंग स्टॉक की तलाश में हैं तो Karur Vysya Bank (KVB) पर नजर रख सकते हैं. जून तिमाही के दमदार नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई ने शेयर में निवेश की सलाह दी है. KVB का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 110 फीसदी बढ़कर 229 करोड़ हो गया है. बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर हो रही है. आगे क्रेडिट ग्रोथ बेहतर होने की उम्मीद है. बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम और आपरेटिंग प्रॉफिट भी बढ़ गया है. फिलहाल नतीजों के बाद शेयर में अच्छा खासा उछाल देखने को मिल रहा है. इस बैंक में राकेश झुनझुनवाला की भी 4.5 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में बैंक के 35,983,516 शेयर हैं.
KVB का शेयर 7 फीसदी उछला
आज के कारोबार में Karur Vysya Bank के शेयरों में 7 फीसदी की शानदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर 60.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जबकि सोमवार को यह 55 रुपये पर बंद हुआ था. 60.70 रुपये शेयर के लिए 1 साल का हाई है. वहीं 38.40 रुपये इसका लो है. इस साल की बात करें तो शेयर में अबतक 28 फीसदी तेजी आई है. जबकि बीते 1 साल में यह करीब 20 फीसदी मजबूत हुआ है. 1 महीने में शेयर 30 फीसदी चढ़ा है.
ब्रोकरेज की क्या है राय
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई ने Karur Vysya Bank में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 80 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 55 रुपये के लिहाज से इसमें 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेंक लगातार बेहतर नतीजे दे रहा है. RoA अब 1 फीसदी से ज्यादा हो गया है. बैलेंसशीट की क्वालिटी बेहतर हो रही है. बेंक ने अपनी क्रेडिट कास्ट कंट्रोल किया है. बैंक ने स्ट्रेस्ड एसेट पूल को देखते हुए पर्याप्त कवरेज रखा है, जो कंफर्ट दे रहा है. KVB अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी अपडेट कर रहा है, जिसका फायदा मिलेगा.
बैंक के नतीजे कैसे रहे
Karur Vysya Bank का मुनाफा 110 फीसदी बए़कर 229 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 109 करोड़ रुपये रहा था. उच्च ब्याज आय और ब्याज मार्जिन में सुधार से उसका मुनाफा बढ़ा है. बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 17 फीसदी बढ़कर 746 करोड़ रुपये हो गई है. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 638 करोड़ रुपये थी. शुद्ध ब्याज मार्जिन भी तिमाही के दौरान 3.82 फीसदी बढ़ा है. बैंक का ग्रॉस एनपीए घटकर 5.21 फीसदी रह गया, बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7.97 फीसदी था. प्रावधान जून तिमाही में घटकर 154.64 करोड़ रुपये रह गया है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)