/financial-express-hindi/media/post_banners/SE91W3ZXiigmoWTbfax2.jpeg)
झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयरों में शामिल SAIL में जबरदस्त रिटर्न की संभावना
राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh JhunJhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल स्टील कंपनी SAIL के शेयरों में काफी अच्छी बढ़त देखने को मिली है. पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को दोगुना रिटर्न दिया है.
इस शेयर ने दिया है मल्टीबैगर रिटर्न
सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील कंपनी SAIL लार्ज कैप शेयरों में शुमार है. पिछले एक साल में यह शेयर सौ फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है. प्री-कोविड लेवल यानी 2 जनवरी-फरवरी, 2020 में यह शेयर 54 रुपये के आसपास था लेकिन अब 112.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें 125 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इस तेजी के बावजूद शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स अभी भी इस शेयर पर बुलिश हैं और उन्हें इसमें कमाई के अवसर नजर आ रहे है. इनका मानना है कि इस शेयर में 150 रुपये तक मीडियम टर्म लक्ष्य रखा जा सकता है.
120 से 125 रुपये के बीच की जा सकती है खरीदारी
च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि सेल (SAIL) का चार्ट पैटर्न काफी अच्छी संभावना से भरा दिख रहा है. चार्ट देखने से ऐसा लग रहा है कि यह शेयर कंसोलिडेशन और करेक्शन फेज से निकल चुका है. अब यह शेयर ऊपर की ओर जाता दिख रहा है. इस शेयर में शॉर्ट टर्म को ध्यान में रखते हुए 120 से 125 रुपये के बीच खरीदारी की जा सकती है. इसमें स्टॉप लॉस के लिए 103 रुपये का लेवल मेंटेन किया जा सकता है.
शेयरइंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और रिसर्च हेड रवि सिंह का कहना है कि यह शेयर अभी NSE पर 112 रुपये पर ट्रे़ड कर रहा है. इस शेयर ने अपने प्री कोविड से मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. चार्ट देखने से ऐसा लगता है कि जब भी ये शेयर कंसोलीडेशन मोड में आता है उसके बाद के ब्रेकआउट में ये जोरदार तेजी दिखाता है. पिछले हफ्ते इस शेयर में कुछ ऐसे ही संकेत देखने को मिले हैं. इस शेयर में तेजी के संकेत साफ दिख रहे हैं.
एक साल में मिल सकता है 34 फीसदी तक रिटर्न
रवि सिंह का कहना है कि मौजूदा लेवल पर इस शेयर में एंट्री की जा सकती है. इसके लिए 95 रुपये के आसपास का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. इस शेयर में 140 -150 रुपये का लेवल दिख सकता है. रवि सिंह का ये भी कहना है कि 100 रुपये के स्तर के आसपास तक मिलने वाले किसी करेक्शन में इसमें 95 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ और खरीदारी करें. एक साल की अवधि इस शेयर में 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.