scorecardresearch

JhunJhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर गिरने के बाद तेजी से चढ़ सकता है, जानें किस लेवल पर करें निवेश

इस शेयर में ऊपर की ओर 250-260 रुपये के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है लेकिन एक बार यह रजिस्टेंस टूटने पर इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.

इस शेयर में ऊपर की ओर 250-260 रुपये के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है लेकिन एक बार यह रजिस्टेंस टूटने पर इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
JhunJhunwala Portfolio : राकेश झुनझुनवाला का यह पसंदीदा शेयर गिरने के बाद तेजी से चढ़ सकता है, जानें किस लेवल पर करें निवेश

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में गिरावट लेकिन आगे तेज बढ़त की उम्मीद

राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh JhunJhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इंडिया बुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing Finance ) के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. पिछले पांच सेशन में यह शेयर 17 फीसदी गिर चुका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का यह स्टॉक उन क्वालिटी स्टॉक में से एक है जो शॉर्ट टर्म निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से गिरता जा रहा है. बाजार में भारी गिरावट की वजह से इसमें गिरावट की रफ्तार तेज हो गई है.उनका कहना है इस शेयर में गिरावट को देखते हुए इसे 440 रुपये के लॉन्ग टर्म टारगेट के साथ खरीदा जा सकता है.

'240-260 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए करें खरीदारी'

च्वाइस ब्रोकिंग के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमित बागड़िया का कहना है कि हाल में में यह शेयर 200 रुपये के मजबूत सपोर्ट की तरफ जाता दिखा. लिगाजा इस शेयर में इसके मौजूदा भाव पर 200 रुपये के स्टॉपलॉस की खरीदारी की जा सकती है. इस शेयर में 240-260 रुपये के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए खरीदारी की जा सकती है. इस शेयर में ऊपर की ओर 250-260 रुपये के स्तर पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है लेकिन एक बार यह रजिस्टेंस टूटने पर इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.

Advertisment

Adani Group Gets Big Contract : अडाणी ग्रुप को गंगा एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट का बड़ा ठेका, परियोजना का तीन चौथाई हिस्सा करेगी डेवलप

440 रुपये के लेवल तक जा सकता है ये शेयर

GCL Securities के रवि सिंघल का कहना है इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ( Indiabulls Housing Finance ) में काफी गिरावट देखने को मिली है. लिहाजा मार्केट चढ़ने के साथ ही इस शेयर में तेज बढ़त देखने को मिल सकती है. शॉर्ट टर्म में यह शेयर हमें 290 रुपये तक जाता दिख सकता है। वहीं लॉन्ग टर्म में हमें इसमें 440 रुपये का लेवल देखने को मिल सकता है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक जुलाई से सितंबर 2021 की अवधि में इसमें राकेश झुनझुनवाला की होल्डिंग 50 लाख शेयर थे. यह कंपनी में 1.08 फीसदी के बराबर बैठती है.

(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)

Indiabulls Group Real Estate 2 Indiabulls Real Estate Rakesh Jhunjhunwala