/financial-express-hindi/media/post_banners/Y5wkCSHCOSkVWf1zFkCn.jpeg)
राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के एक शेयर ने एक ही दिन में 10 फीसदी की छलांग लगाई है.यह शेयर है दिग्गज ट्रैक्टर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Escorts Limited का. गुरुवार को इस कंपनी का शेयर दस फीसदी चढ़ कर 1793.15 रुपये पर पहुंच गया. यह 52 सप्ताह का इसका टॉप भाव था. हालांकि बाद में यह 1765.40 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार को गुरुनानक जयंती की वजह से स्टॉक एक्सचेंज बंद रहे. अगले कारोबारी सेशन में निवेशकों की इस पर नजर बनी रहेगी.
जापानी कंपनी कोबुता के निवेश से उछला एस्कॉर्ट्स का शेयर
कंपनी के शेयरों में इस उछाल की बड़ी वजह रही जापान की कंपनी कोबुता (Kobuta) को इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बोर्ड की मिली मंजूरी.कोबुता ( Kobuta) एस्कॉर्ट्स में अब अपनी हिस्सेदारी 9.09 फीसदी से बढ़ा कर 14.99 फीसदी करेगी. बीएसई फाइलिंग के मुताबिक इसके शेयरों की संख्या 12,257,688 से बढ़ कर 21,621,414 हो जाएगी. कोबुता को दस रुपये के फेस वैल्यू के 93,63,726 इक्विटी शेयर दिए जाएंगे. एक शेयर की कीमत होगी 2000 रुपये. पूरे शेयरों की कीमत होगी 18,72,74,52,000 रुपये. एस्कॉर्ट के बोर्ड ने प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिये यह रकम जुटाने की इजाजत दे दी. इन शेयरों की खरीद के बाद कोबुता अपनी हिस्सेदारी बढ़ा कर ज्वाइंट प्रमोटर बन जाएगी.
झुनझुनवाला की एस्कॉर्ट्स में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी
कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सितंबर तक एस्कॉर्ट में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 4.8 फीसदी थी. उनके पास इस कंपनी के 1,033.1 करोड़ रुपये के6,400,000 शेयर थे.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us