scorecardresearch

JhunJhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर को नामी ब्रोकरेज फर्म ने किया डाउनग्रेड, अगर आपके पास है तो क्या करें -बेचें या बने रहें

Ambit ने टाइटन कंपनी के शेयर को 'SELL' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,141 रुपये तय किया है. यह इसकी मौजूदा कीमत 2406 रुपये प्रति शेयर से 11 फीसदी कम है.

Ambit ने टाइटन कंपनी के शेयर को 'SELL' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,141 रुपये तय किया है. यह इसकी मौजूदा कीमत 2406 रुपये प्रति शेयर से 11 फीसदी कम है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
JhunJhunwala Portfolio: झुनझुनवाला के इस पसंदीदा शेयर को नामी ब्रोकरेज फर्म ने किया डाउनग्रेड, अगर आपके पास है तो क्या करें -बेचें या बने रहें

राकेश झुनझुनवाला के ये पसंदीदा शेयर हुआ डाउनग्रेड

राकेश झुनझुनवाला ( Rakesh JhunJhunwala) के पसंदीदा शेयर टाइटन कंपनी (Titan Company)  को फाइनेंशियल एडवाइजरी फर्म Ambit ने डाउनग्रेड कर दिया है. इसका मानना है कि कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ धीमा पड़ने वाला है क्योंकि अब तक रुकी हुई मांग की वजह से जो खरीदारी हो रही थी वह अब कम हो जाएगी. Ambit ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी की नियर टर्म आमदनी  पहले ही अनुमाानित 7 से 10 फीसदी से  ज्यादा है और लंबी अवधि में इसके रेवेन्यू में 16 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसका कहना है कि मौजूदा वैल्यूएशन 77x/61xFY23/FY24 P/E में गिरावट का जोखिम है. टाइटन के शेयर इस साल अब तक 54 फीसदी बढ़ कर 2406 रुपये पर पहुंच चुके हैं.

'टाइटन के शेयरों की मौजूदा वैल्यूएशन का टिके रहना मुश्किल '

ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि टाइटन को रुकी  हुई मांग का फायदा मिला है. इससे पिछले वित्त वर्ष में इसके रेवेन्यू में काफी अच्छी रिकवरी दिखी थी. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही इसमें बढ़ोतरी दिखी . ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि टाइटन काफी मजबूत ब्रांड है और असंगठित और बंटी हुई ज्वैलरी मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की इसकी संभावनाएं काफी अच्छी है लेकिन लगता नहीं है कि इसके शेयरों की मौजूदा वैल्यूएशन टिकी रहेगी. इसलिए हम इसे सेल की रेटिंग के साथ डाउनग्रेड कर रहे हैं.

Advertisment

Jhunjhunwala Portfolio: झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में तीन नई कंपनियों के खरीदे थे शेयर, दो महीने से भी कम समय में 126 करोड़ रुपये बढ़ गई पूंजी

Sell की रेटिंग के साथ 2,141 की टारगेट प्राइस

Ambit ने टाइटन कंपनी के शेयर को 'SELL' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 2,141 रुपये तय किया है. यह इसकी मौजूदा कीमत 2406 रुपये प्रति शेयर से 11 फीसदी कम है. हालांकि शेयर को डाउनग्रेड करने के बावजूद Ambit ने कहा है लॉन्ग टर्म में Titan की फ्रेंचाइजी को नुकसान की आशंका नहीं है. ब्रोकरेज फर्म के विश्लेषकों का कहना है कि निवेशकों को इसमें एंट्री के लिए बेहतर एंट्री प्वाइंट तलाशना चाहिए क्योंकि फिलहाल छोटी अवधि में इसकी आमदनी में ज्यादा तेजी आती नहीं दिखती. बिग बुल राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की इसमें 4.87 फीसदी हिस्सेदारी है. बिग बुल की हिस्सेदारी की कीमत 10,390 करोड़ रुपये बैठती है.

Titan Rakesh Jhunjhunwala