/financial-express-hindi/media/post_banners/4DU6w3kGocPxqeFzvaLU.jpg)
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh JhunJhunwala) की होल्डिंग वाली रेटिंग एजेंसी CRISIL के शेयरों ने गुरुवार को जबदस्त उछाल भरी. यह शेयर 9.95 फीसदी यानी 285.60 रुपये की उछाल के साथ 3157 रुपये पर पहुंच गया . इस उछाल के साथ यह अपने पिछले 52 सप्ताह के टॉप के नजदीक पहुंचता दिखा. इसका पिछला 52 सप्ताह का टॉप 3330 रुपये था. सितंबर तिमाही में क्रिसिल को 112.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है ,जो पिछले वित्त वर्ष (2020-21) के 90.2 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 25 फीसदी अधिक है.
YES Securities ने इसका टारगेट प्राइस 4460 रुपये रखा
22 हजार करोड़ से अधिक के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयर 5, 20,50 और 100 दिनों के मूविंग एवरेज से भी अधिक पहुंच गए हैं.यस सिक्योरिटीज समेत कई ब्रोकरेज फर्म ने इसे BUY की रेटिंग दी है . YES Securities ने इसका टारगेट प्राइस 4460 रुपये रखा है. इसका कहना है कि भारत में रेटिंग कारोबार सेक्टर में CRISIL का दबदबा है. लिहाजा यह शेयर काफी चढ़ता हुआ दिख रहा है. कंपनी का मार्जिन बढ़ा है. कॉरपोरेट गवर्नेंस अच्छा है और यह रेटिंग के मामले में काफी अच्छा काम कर रही है.इसलिए इसके शेयरों को 4460 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है.
CRISIL में कितनी है झुनझुनवाला दंपति की हिस्सेदारी?
कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक सितंबर 2021 तक राकेश झुनझुनवाला की क्रिसिल में 2.89 फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके पास कंपनी के 21,06,750 शेयर थे. उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास 2.57 फीसदी हिस्सेदारी थी. उनके पास 18,68,250 शेयर थे. दिवाली पर मुहू्र्त ट्रेडिंग के दौरान क्रिसिल के शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दिखी थी. राकेश झुनझुनवाला को वैल्यू इनवेस्टर भी कहा जाता है. उनका कहना है कि वह अपना निवेश निर्णय रिस्क-रिवार्ड रेश्यो को देख कर लेते हैं.