scorecardresearch

Raksha Bandhan: इस रक्षा बंधन बहन को दें SIP का गिफ्ट, ये हैं 10 साल की टॉप परफॉर्मिंग स्कीम, 15 गुना तक बढ़ा है निवेश

Raksha Bandhan Gift: फाइनेंशियल एडवाइजर मानते हैं कि किसी महंगे गिफ्ट की बजाए, ऐसे गिफ्ट पर विचार करना चाहिए, जो बहन को फाइनेंशियली मजबूत करने में काम आ सके.

Raksha Bandhan Gift: फाइनेंशियल एडवाइजर मानते हैं कि किसी महंगे गिफ्ट की बजाए, ऐसे गिफ्ट पर विचार करना चाहिए, जो बहन को फाइनेंशियली मजबूत करने में काम आ सके.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rakhi Gift

Raksha Bandhan: रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच कई तरह की जिम्‍मेदारियों का भी प्रतीक है. (file)

Best Gift on Raksha Bandhan: रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के न सिर्फ पवित्र बंधन का जश्न है, बल्कि यह कई तरह की जिम्‍मेदारियों और एक दूसरे के प्रति केयरफुल होने का भी प्रतीक है. रक्षा बंधन पर कई बार भाई इस बात को लेकर कनफ्यूजन में रहते हैं कि आखिर बहन को कौन सा गिफ्ट भेंट करें. आज के दौर में अपनी बहन को फाइनेंशियल गिफ्ट देने का चलन जोर पकड़ रहा है. यह इनोवेटिव अप्रोच है, जो बहनों के भविष्य के प्रति किसी भाई द्वारा की गई एक पहल है. फाइनेंशियल एडवाइजर भी मानते हैं कि किसी महंगे गिफ्ट की बजाए, ऐसे गिफ्ट पर विचार करना चाहिए, जो बहन को फाइनेंशियली मजबूत करने में काम आ सके. वैसे इसके लिए इस रक्षा बंधन सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी एसआईपी (SIP) एक बेहतर भेंट साबित हो सकता है.

Large & Midcap Funds: ब्‍लूचिप और मिडकैप स्‍टॉक मिलकर पोर्टफोलियो बनाएंगे पावरफुल, ये हैं 5 साल में 20-25% सालाना रिटर्न वाली स्‍कीम

SIP से मिल सकता है फाइनेंशियल फ्रीडम

Advertisment

आन अपनी बहन के लिए किसी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम में SIP कर, उसके बेहतर फाइनेंशियल फ्यूचर की शुरूआत कर सकते हैं. आपकी इस पहल से आगे चलकर बहन में भी अनुशासित निवेश का आदत डेवलप हो सकती है. SIP के जरिए आप एक तय लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखकर अनुशासित तरीके से बचत करना सीखते हैं. इसकी खासियत यह है कि इसमें एकमुश्‍त बड़ी रकम लगाने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि इसकी जगह आप छोटी छोटी रकम हर महीने निवेश कर सकते हैं.

कम रकम से भी कर सकते हैं निवेश

SIP में निवेश करने में बहुत ज्‍यादा टेंशन की भी जरूरत नहीं है. कई ऐसी स्‍कीम हैं, जिनमें मिनिमम 500 रुपये से भी मंथली एसआईपी की जा सकती है. इसलिए यह गिफ्ट करना और इसे आगे भी चलाते रहना मुश्किल नहीं है. जब आपकी इनकम बढ़ जाए तो आप इस अमाउंट को अपनी सुविधा के हिसाब से बढ़ा सकते हैं. वहीं अगर आपकी बहन आगे सक्षम हो तो वह भी इस एसआईपी को हैंडल कर सकती है. इसकी खासियत है कि कुछ समय के लिए फाइनेंशियल दिक्‍कत है तो इसे पॉज किया जा सकता है.

Gold Investment: दिवाली तक 62000 रु पर जाएगा सोना! पैसे लगाकर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, एक्सपर्ट ने बताई वजह

लॉन्‍ग टर्म में कंपाउंडिंग का फायदा

SIP की खास बात यह है कि इसके जरिए लंबी अवधि के लिए निवेश को बढ़ावा मिलता है. लंबी अवधि में आप निवेश करते हैं तो इसमें आपका कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. यानी आपको अपने निवेश पर जो रिटर्न मिलता है, उस पर भी रिटर्न हासिल कर सकते हैं. बाजार में ऐसी कई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम हैं, जिनमें एसआईपी करने पर 10 साल में 20 से 25 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है.

कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा

जब आप समय-समय पर निवेश करते हैं तो आपको रुपी कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है. अगर मार्केट गिरावट में है और आपने पैसा निवेश किया तो आपको ज्‍यादा यूनिट्स अलॉट होंगे और मार्केट में तेजी आने पर अलॉट होने वाले यूनिट्स की संख्या कम होगी. मार्केट में उतार-चढ़ाव की स्थिति में भी आपका खर्च औसत बना रहता है.

Nippon India Small Cap Fund: 25% CAGR
SBI Small Cap Fund: 24.10% CAGR
Quant Tax Plan: 24% CAGR
Kotak Small Cap Fund: 22.50% CAGR
HDFC Small Cap Fund: 22% CAGR

15 गुना तक रिटर्न

Nippon India Small Cap Fund ने 10 साल में 25% CAGR से एसआईपी रिटर्न दिया है. वहीं एकमुश्‍त रिटर्ल 25.54 फीसदी सालाना रहा है. इस लिहाज से अगर किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रुपये एकमुश्‍त निवेश किया होगा तो उसका पैसा बढ़कर 15,20,782 रुपये हो गया होगा. वहीं 5 हजार रुपये मंथली एसआईपी की वैल्‍यू 10 साल बाद 23.83 लाख रुपये हो गई.

Sip Investment Mutual Fund