/financial-express-hindi/media/post_banners/xyxlIJPLmpB0FmUmYP5T.jpg)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2mUOOph4r7iDOXyk0sEL.jpg)
Raksha Bandhan Gifts 2020 For Sister: रक्षाबंधन के मौके पर भाई अपनी बहन को कोई न कोई उपहार जरूर देता है. वैसे तो कई प्रकार की चीजें गिफ्ट में दी जा सकती हैं लेकिन बहन को वित्तीय सुरक्षा और बेहतर भविष्य का तोहफा आज के दौर में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इसके लिए कई ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट हैं, जिन्हें आप बहन को उपहार में दे सकते हैं. इनमें बैंकिंग प्रोडक्ट से लेकर बीमा प्रोडक्ट तक शामिल हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फाइनेंशियल गिफ्ट के बारे में...
सेविंग्स बैंक अकाउंट
अगर आपकी बहन का बचत खाता नहीं है तो आप उसे एक निश्चित रकम के साथ किसी बैंक में बचत खाता खोलकर दे सकते हैं. चाहें तो पोस्ट ऑफिस में भी खाता खुलवाया जा सकता है. कुछ बैंक महिलाओं के लिए कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ अलग सेविंग्स अकाउंट की पेशकश कर रहे हैं. जैसे ICICI बैंक का एडवांटेज वुमन और एडवांटेज वुमन ऑरा सेविंग्स अकाउंट, कोटक महिन्द्रा बैंक का सिल्क वुमन सेविंग्स अकाउंट.
हालांकि अभी सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर कम है लेकिन यह एक जगह पैसे जमा रहने का विकल्प बन सकता है. चाहें तो सेविंग्स अकाउंट पर फ्लेक्सी अकाउंट या स्वीप इन फैसिलिटी की सुविधा ले सकते हैं. इस के तहत सेविंग्स अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्यादा अमाउंट होने पर अतिरिक्त राशि FD में कन्वर्ट हो जाती है. उस राशि पर FD के लिए तय ब्याज मिलता है. कई बैंक रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में ही स्वीप इन की सुविधा देते हैं तो कुछ में इसके लिए अलग से सेविंग्स अकाउंट खोले जाते हैं.
FD या RD
सेविंग्स अकाउंट को नहीं चुनना चाहते तो बहन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट FD करा सकते हैं. इस पर सेविंग्स अकांउट से अधिक ब्याज मिलेगा. वहीं अगर एकमुश्त रकम नहीं जमा कर सकते हैं तो रिकरिंग डिपॉजिट RD करा सकते हैं. RD की खास बात यह है कि इसमें आप हर माह अमाउंट डाल सकते हैं. आप अलग-अलग बैंकों के FD और RD रेट्स की तुलना कर अपनी सहूलियत के मुताबिक बैंक और अकाउंट चुन सकते हैं.
बहन को गिफ्ट करने के लिए इस बार ऑनलाइन शॉपिंग, स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच तक ढेरों हैं ऑप्शन
SIP के जरिए म्युचुअल फंड
आप बहन को म्युचुअल फंड का तोहफा भी दे सकते हैं और इसमें निवेश के लिए सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) मोड का चुनाव कर सकते हैं. SIP की मदद से म्युचुअल फंड में हर माह एक फिक्स्ड अमाउंट डाला जा सकता है. बहन के लिए चाहे जितने साल म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. SIP के जरिए अपनी सहूलियत और जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर इक्विटी या डेट म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि म्युचुअल फंड में निवेश से पहले इसके बारे में पूरी तरह जान लें. चाहें तो किसी फाइनेंशियल एडवायजर की सलाह ले सकते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस
कोरोना संकट के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस का महत्व और बढ़ चुका है. बीमारी में खर्च होने वाले मोटे अमाउंट को हेल्थ इंश्योरेंस संभाल सकता है. इसलिए चाहें तो बहन को एक अच्छी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का तोहफा दे सकते हैं. IRDAI के निर्देश पर अब इंश्योरेंस कंपनियों ने स्पेशल कोरोना कवच पॉलिसी भी लॉन्च की है, जो 50 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का कवर दे रही है.