scorecardresearch

पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना की क्या हैं ब्याज दरें? FY24 की पहली तिमाही में बदलाव की संभावना नहीं

आखिरी बार सरकार ने आज से करीब तीन साल पहले वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Account) पर ब्याज दरों में बदलाव किया था.

आखिरी बार सरकार ने आज से करीब तीन साल पहले वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY Account) पर ब्याज दरों में बदलाव किया था.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
PPF SSY Account

Interest Rate Change Unlikely for PPF, Sukanya Samriddhi Yojana in Q1 of FY24: केंद्र सरकार वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी पीपीएफ (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दरों में वृद्धि नहीं कर सकती है. करीब 12 तिमाहियों तक इन योजनाओं के ब्याज दरों कोई कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. वित्त मंत्रालय ने बीते साल 30 दिसंबर को ज्यादातर उन नेशनल स्मॉल सेविंग फंड (NSSF) स्कीम्स पर 20 बेसिस प्वाइंट से 110 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाईं थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में निवेशकों को टैक्स बेनिफिट नहीं देते हैं. हालांकि सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही के लिए टैक्स बेनिफिट वाली पापुलर स्कीम पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना के तहत डिपॉजिट पर बिना किसी चेंज के क्रमशः 7.1% और 7.6% ब्याज दरें तय कर रखा.

PPF और SSY एकाउंट की ब्याज दरें 3 साल पहले हुई थी चेंज

आखिरी बार इन दोनों- पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना पर सरकार ने करीब तीन साल पहले वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही के लिए ब्याज दरों में बदलाव किया था. सरकार ने FY21 की अप्रैल जून तिमाही के लिए PPF की ब्याज दर 7.9% से घटाकर 7.1% कर दी थी, वहीं सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज दर को सरकार ने 8.4% से घटाकर 7.6% कर दिया था.

Advertisment

OYO Rooms के फाउंडर के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, रितेश अग्रवाल ने किया ‘निजता’ का सम्मान करने का अनुरोध

फिलहाल PPF पर 7.1% मिल रहा ब्याज

पीपीएफ और सुकन्या योजना पर ब्याज दर में बदलाव नहीं किए जाने की मुख्य वजह टैक्स में छूट थी. एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों योजनाओं पर मिलने रिटर्न का लाभ अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम की तुलना में ज्यादा है. उन्होंने आगे कहा कि पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना की अपकमिंग समीक्षा में ब्याज दर तय करते समय इसे ध्यान में रखा जाएगा. सरकार वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए इस महीने के अंत तक स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों से संबंधित नोटिफिकेशन जारी करेगी. फिलहाल पीपीएफ के लिए ब्याज दर 7.1% है. अगर कोई शख्स 31.2% कर के दायरे में आता है तो उसके लिए प्रभावी ब्याज दर यानी इफेक्टिव इंटरेस्ट रेट 10.32% होता है. इसी तरह, सुकन्या समृद्धि योजना के लिए इफेक्टिव इंटरेस्ट रेट 11.04% है.

(Article : Prasanta Sahu)

Public Provident Fund Ssy Account Sukanya Samriddhi Yojana Ppf