scorecardresearch

RBL Bank: सीनियर सिटीजन डे का तोहफा, एफडी पर मिलेगा 7.75% ब्याज

आज 21 अगस्त 2022 को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे है और इस मौके पर RBL बैंक ने अपने सुपर सीनियर ग्राहकों को तोहफे के रूप में FD पर तगड़ा रिटर्न देने का एलान किया है.

आज 21 अगस्त 2022 को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे है और इस मौके पर RBL बैंक ने अपने सुपर सीनियर ग्राहकों को तोहफे के रूप में FD पर तगड़ा रिटर्न देने का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
fd

एफडी पर 80 की आयु पार चुके ग्राहकों को सालाना 0.75% अतिरिक्त ब्याज का लाभ मिलेगा.

सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 की उम्र पार कर चुके ग्राहकों के लिए एक खुशखबरी है. आज 21 अगस्त 2022 को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे (International Senior Citizens Day) है और इस मौके पर RBL बैंक ने अपने सुपर सीनियर ग्राहकों को तोहफे के रूप में फिक्स्ड डिपॉजिट पर तगड़ा रिटर्न देने का एलान किया है. इसके तहत, अब 15 माह की एफडी पर बैंक के ग्राहकों को सबसे ज्यादा 7.75% सालाना ब्याज मिलेगा. सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एफडी प्रोडक्ट लॉन्च करते समय बैंक के रिटेल हेड सरींदर चावला ने कहा कि RBL Bank को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे के मौके पर अपने सुपर सीनियर ग्राहकों के लिए एडिशनल इंटरेस्ट रेट के ऑफर का एलान कर खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि RBL Bank अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के योगदान को अहमियत देता है. बैंकिंग सेवा को सरल और सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बैंक ग्राहकों के लिए खास ब्याज दर वाले प्रोडक्ट और सर्विसेज भी मुहैया कराने में जुटा हुआ है.

CUET-PG 2022: एडमिट कार्ड 26 अगस्त तक होगा जारी, NTA सीनियर आफिसर ने दी जानकारी

सुपर सीनियर सिटीजन एफडी 15 महीने में होगा मैच्योर

Advertisment

80 की उम्र पार कर चुके सुपर सीनियर सिटीजन इस स्कीम में निवेश कर भारी लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम के तहत RBL बैंक के सुपर सीनियर ग्राहक 2 करोड़ से कम तक रकम की एफडी करवा सकते हैं. यह एफडी केवल 15 महीने में मैच्योर हो जाएगी. बैंक ने इस एफडी का नाम भी सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट (Super Senior Citizen Fixed Deposits) रखा है. इस पर ग्राहकों को 7.75 फीसदी का ब्याज मिलेगा. बाकी बैंको की तुलना में सभी एफडी, खासकर 15 माह बकेट 'सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट’ पर RBL Bank अपने ग्राहकों को ज्यादा रिटर्न देने जा रहा है. बैंक हाल ही में लॉन्च ‘सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट’ पर सलाना 0.75% एडिशनल इंटरेस्ट रेट देगा. 15 महीने में मैच्योर हो रहे इस नए सुपर सीनियर सिटीजन एफडी स्कीम पर सालाना 7.75% ब्याज देने जा रहा है.

Financial Planning: बेहतर फाइनेंशियल हेल्थ के लिए इन 6 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी कभी पैसों की दिक्कत

एफडी की ऐसे करा सकेंगे बुकिंग

ग्राहक RBL Bank की वेबसाइट पर जाकर इस नए सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. और जो लोग बैंक द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधा  इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं वह भी आसानी से इस एफडी की बुकिंग कर सकते हैं.  इसके आलावा मोबाइल एप्लिकेशन RBL MoBank App, बैंक की शाखा और अन्य बैंक संबंधित सहयोगी संपर्क केन्द्र की मदद से भी ले सकते हैं. सभी सीनियर सिटीजन को बैंकिंग सुविधा से जोड़ने के लिए RBL Bank फ्री डोरस्टेप बैंकिग (Free Doorstep Banking) सुविधा भी दे रहा है. इसकी भी मदद से सुपर सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट या अन्य एफडी स्कीम अपना सकते हैं.

Fixed Deposits Interest Rates Fixed Deposit Interest Rates Rbl