scorecardresearch

RD rate hike in 2023: इन बैंकों में RD पर मिल रहा 10% तक रिटर्न, SBI और HDFC समेत ये बैंक लिस्ट में शामिल

RD rate hike in 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट्स में बदलाव के बाद सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट ही नहीं, बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट की भी ब्याज दरें बढ़ी हैं.

RD rate hike in 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट्स में बदलाव के बाद सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट ही नहीं, बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट की भी ब्याज दरें बढ़ी हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
saving-and-investment-options

RD rate hike in 2023: कई बैंकों में आरडी पर मिलने वाले ब्याज 10 फीसदी के करीब पहुंच गई हैं.

Recurring Deposit rate hike in 2023: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट्स में बदलाव के बाद सिर्फ फिक्स्ड डिपॉजिट ही नहीं, बल्कि रिकरिंग डिपॉजिट की भी ब्याज दरें बढ़ी हैं. कई बैंकों में आरडी पर मिलने वाले ब्याज 10 फीसदी के करीब पहुंच गई हैं. गौरतलब है कि मई 2022 में रेपो रेट 4.4 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गई है. फिक्स्ड डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट की ब्याज दरें ज्यादातर मामलों में समान होती हैं. मई 2023 में, सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (SSFB) ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5-वर्षीय FD/RD पर 9.6 फीसदी ब्याज की घोषणा की. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 9.5 फीसदी FD/RD ब्याज भी दे रहा है. दिलचस्प बात यह है कि आम नागरिकों के लिए उच्चतम एफडी/आरडी ब्याज दर भी इन बैंकों में लगभग 9 फीसदी है.

Suryoday Small Finance Bank (SSFB)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की RD पर 9.6 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, आम नागरिक को आरडी पर 9.1 फीसदी का ब्याज मिल सकता है. इस बैंक में सीनियर सिटीजन द्वारा 5000 रुपये की मासिक आरडी 5 साल में 3.85 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी.

Advertisment

Unity Small Finance Bank

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (यूनिटी बैंक) वरिष्ठ नागरिकों को 1001 दिनों के डिपॉजिट्स पर 9.5 फीसदी तक ब्याज की पेशकश कर रहा है. 5 साल की जमा राशि के लिए यूनिटी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 8.15 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, आम नागरिक 1001 दिन की जमा पर 9.1 फीसदी और 5 साल की आरडी पर 7.65 फीसदी ब्याज पा सकते हैं. इस बैंक में एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा 5000 रुपये की मासिक आरडी 5 साल में 3.7 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी.

State Bank of India आरडी

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 7.5 फीसदी ब्याज की पेशकश कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिक को आरडी पर 6.6 फीसदी का ब्याज मिल सकता है. इस बैंक में एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा 5000 रुपये की मासिक आरडी 5 साल में लगभग 3.6 लाख रुपये तक बढ़ जाएगी.

SBI FY23Q4 result: स्टेट बैंक का मुनाफा 83.5% बढ़कर 18343 करोड़ हुआ, 11.30 रुपये के डिविडेंड का एलान

HDFC बैंक आरडी

एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 7.5 फीसदी ब्याज भी दे रहा है. वहीं, आम नागरिक को आरडी पर 7 फीसदी का ब्याज मिल सकता है. इस बैंक में एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा 5000 रुपये की मासिक आरडी 7.5 फीसदी ब्याज पर 5 साल में लगभग 3.6 लाख रुपये हो जाएगी। एचडीएफसी बैंक 7.5 साल और 10 साल की आरडी के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.

ICICI बैंक आरडी

आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की आरडी पर 7.5 फीसदी ब्याज भी दे रहा है। अन्य को 5 साल की आरडी पर 6.9 फीसदी का ब्याज मिल सकता है। इस बैंक में एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा 5000 रुपये की मासिक आरडी 5 साल में बढ़कर लगभग 3.6 लाख रुपये हो जाएगी.

Sbi Hdfc Bank