/financial-express-hindi/media/post_banners/3b8JkPndPVoP1dQueAj3.jpg)
Recurring Deposit: रिकरिंग डिपॉजिट या RD आम लोगों के लिए निवेश का सबसे आसान और अच्छा विकल्प है
Recurring Deposit: रिकरिंग डिपॉजिट या RD आम लोगों के लिए निवेश का सबसे आसान और अच्छा विकल्प है, जो भविष्य में आपको एकमुश्त बड़ी रकम दे सकता है. रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट किसी भी बैंक या डाकघर में खुलवाया जा सकता है. यह उनके लिए बुहत अच्छा विकल्प है जिनकी आमदनी कम है और वे छोटे अमाउंट के साथ निवेश करना चाहते हैं. यह खाता 10 रुपये से भी खुल जाता है. इसमें आपको एक निश्चित अवधि के लिए लगातार एक निश्चित रकम देनी होती है. अवधि खत्म होने के आखिर में आपको आपका सारा पैसा मुनाफे के साथ वापस मिल जाता है.
RD पर कहां कितना मिल रहा है ब्याज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
5 साल: 5.30 फीसदी
5 से 10 साल: 5.40 फीसदी
HDFC बैंक
5 साल: 5.35 फीसदी
5 से 10 साल: 5.50 फीसदी
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
5 साल: 5.30 फीसदी
5 से 10 साल: 5.30 फीसदी
ICICI बैंक
5 साल: 5.35 फीसदी
5 से 10 साल: 5.50 फीसदी
डाकघर
5 साल: 5.8 फीसदी
RD खाते 2 तरह की स्कीम के साथ आते हैं.
1. रेगुलर रेकरिंग डिपॉजिट
इसमें आपको एक अवधि और एक रकम तय करनी होती है. मान लीजिए आपने तय किया कि आप अगले 10 साल तक हर महीने अपने RD खाते में 6 हजार रुपए जमा करेंगे. एक बार सब तय करने के बाद आपको 10 साल तक हर महीने 6 हजार रुपए ही जमा करने होंगे. सामान्य RD खाते में आप जमा होने वाली रकम में कभी भी बदलाव नहीं कर सकते. अगर आप कम पैसा जमा करेंगे, तो आप पर पेनल्टी लगेगी.
2. फ्लेक्सी रेकरिंग डिपॉजिट
इसमें आपको समय तो तय करना होगा, लेकिन उसमें जमा होने वाली रकम को आप घटा-बढ़ा सकते हैं. मान लीजिए आपने 10 साल तक 6 हजार रुपये महीना जमा करने का लक्ष्य तय किया, लेकिन बीच में अगर दिक्कत हुई तो इसे घटा सकते हें. या आमदनी बढ़ी तो बढ़ा भी सकते हैं. सामान्य RD खाते की ब्याज दर फ्लेक्सी RD खाते से कुछ ज्यादा है.
रिटर्न कैलकुलेटर
हर रोज बचत: 200 रुपये
महीने की बचत: 6 हजार रुपये
आरडी में मंथली निवेश: 6 हजार रुपये
टेन्योर: 10 साल
ब्याज दर: 5.8 फीसदी सालाना
मेच्योरिटी पर रकम: 9.8 लाख
नोट: हमने यहां डाकघर में मिलने वाली ब्याज दर ली है. यह 5.8 फीसदी सालाना है.