scorecardresearch

Recurring Deposit: 10 हजार महीना जमा करने पर मिलेगा 5 लाख ब्‍याज, इस महीने से आरडी पर बढ़ गया फायदा

Post Office Schemes: रिकरिंग डिपॉजिट भी एफडी की ही तरह निवेश का पॉपुलर विकल्प है. एफडी में जहां आपको एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह निवेश कर सकते हैं.

Post Office Schemes: रिकरिंग डिपॉजिट भी एफडी की ही तरह निवेश का पॉपुलर विकल्प है. एफडी में जहां आपको एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह निवेश कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RD Calculator

Recurring Deposit: केंद्र सरकार ने इस पॉपुलर स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम के लिए ब्‍याज दरों में फिर बढ़ोतरी कर दी है. (file image)

Recurring Deposit Calculator: पोस्‍ट ऑफिस का रिकरिंग डिपॉजिट (RD) लगातार आकर्षक होता जा रहा है. केंद्र सरकार ने इस पॉपुलर स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम के लिए ब्‍याज दरों में फिर बढ़ोतरी कर दी है. सरकार ने इस स्‍कीम पर ब्‍याज दर 6.5 फीसदी सालाना से बढ़ाकर 6.7 फीसदी सालाना कर दिया है. पिछली तिमाही के लिए भी ब्‍याज दरों में 30 बेसिस प्‍वॉइंट की बढ़ोतरी हुई थी और तब यह 6.2 फीसदी से बढ़कर 6.5 फीसदी हो गया था. एक बार और बढ़ोतरी के बाद अब रिकरिंग डिपॉजिट पर पोस्‍ट ऑफिस की 5 साल की एफडी के बराबर ब्‍याज हो गया है. वहीं कई प्रमुख बैंकों की एफडी से अब इसपर ज्‍यादा ब्‍याज मिल रहा है.

बता दें कि रिकरिंग डिपॉजिट भी एफडी की ही तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट आप्शन है, लेकिन यहां निवेश को लेकर सहूलियत ज्यादा है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है. मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.

Advertisment

Bandhan Mutual Fund: रिटायरमेंट के लिए नई स्कीम लॉन्च, 5 साल का होगा लॉन इन, किसे और क्यों करना चाहिए निवेश

5 साल और 10 साल में कितना मिलेगा फायदा

कंस 1: 5 साल तक मंथली 10,000 रु जमा

मंथली जमा: 10,5000 रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी
मैच्योरिटी पर रकम: 7,13,659 रुपये
कुल निवेश: 6,00,000 रुपये
फायदा: 1,13,659 रुपये

केस 2: 10 साल तक मंथली 10,000 रु जमा

मंथली जमा: 10,5000 रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी
मैच्योरिटी पर रकम: 17,08,546 रुपये
कुल निवेश: 12,00,000 रुपये
फायदा: 5,08,546 रुपये

NPS: रिटायरमेंट पर मंथली पेंशन के साथ मिलेगी एकमुश्त रकम, उम्र और निवेश से तय होगा फायदा, अब गांव-कस्बों में भी आसानी से ले सकेंगे लाभ

कौन और कितनी रकम से खोल सकता है खाता

आरडी पर ब्याल कंपांउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है. इसका मतलब हुआ कि जितना ज्यादा टेन्योर होगा, उसी हिसाब से फायदा बढ़ता जाएगा. इसलिए आरडी करते समय लांग टर्म का गोल रखना चाहिए. इसमें कम से कम 100 रुपये से खाता खोलना जरूरी है. अधिकतम कितनी भी रकम हर महीने जमा कर सकते हैं. आरडी में कोई अडल्ट सिंगल अकाउंट खोल सकता है. एक शख्स अलग अलग कितने भी आरडी अकाउंट खोल सकता है. 3 अडल्ट मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी ओपेन कर सकते हैं. माइनर के नाम पर उसके पैरेंट्स अकाउंट खोल सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे के नाम पर स्कीम शुरू की जा सकती है.

5 साल मैच्योरिटी, 5 साल तक कर सकते हैं एक्सटेंड

आरडी अकाउंट की मैच्योरिटी की अवधि 5 साल की है, लेकिन इसे 5 साल और बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए मैच्योरिटी के पहले डाकघर को सूचना देनी होती है. अकाउंट ओपनिंग के 3 साल बाद अकाउंट की प्रीमैच्योर क्लोजिंग हो सकती है. लेकिन तब बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के हिसाब से ही आपका ब्याज मिलेगा. फाइनेंशियल टार्गेट के हिसाब से आरडी टेन्योर का चुनाव करना चाहिए. वहीं आरडी स्कीम मैन्योर होने से पहले निकासी से बचना चाहिए.

ब्याज कैसे होता है कैलकुलेट

अगर आप मंथली निवेश करते हैं…

M = R <(1+i)n – 1> divided by 1-(1+i)(-1/3)

M: RD की मेच्योरिटी वैल्यू
R: RD के मंथली इंस्टालमेंट की संख्या
n: टेन्योर (कुल तिमाही की संख्या)
I: ब्याज दर/400

अगर एक मुश्त रकम जमा करते हैं….

A = P (1 + r/n) ^ nt

A: फाइनल अमाउंट
P: कुल कितना निवेश किया
r: ब्याज दर
n: एक साल में ब्याज कितनी बार कंपांउंड हुआ
t: आरडी का कुल टेन्योर

Post Office Savings Small Savings Scheme Recurring Deposit