scorecardresearch

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का कोविड-19 प्रोटेक्शन प्लान लॉन्च, संक्रमित होने पर मिलेगी 2 लाख तक की राशि

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने बुधवार को कोविड-19 प्रोटेक्शन इंश्योरेंस स्कीम को लॉन्च किया है.

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने बुधवार को कोविड-19 प्रोटेक्शन इंश्योरेंस स्कीम को लॉन्च किया है.

author-image
FE Online
New Update
रिलायंस जनरल इंश्योरेंस का कोविड-19 प्रोटेक्शन प्लान लॉन्च, संक्रमित होने पर मिलेगी 2 लाख तक की राशि

reliance general insurance launches coronavirus protection plan get upto two lakh rupees on testing positive रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने बुधवार को कोविड-19 प्रोटेक्शन इंश्योरेंस स्कीम को लॉन्च किया है.

गैर जीवन बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने बुधवार को कोरोना के खिलाफ कोविड-19 प्रोटेक्शन इंश्योरेंस स्कीम को लॉन्च किया है. इस स्कीम में इंश्योरेंस की राशि का 100 फीसदी एकमुश्त तौर पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर मिलेगा, जो अधिकतम 2 लाख रुपये तक का हो सकता है. अगर व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जाता है, तो ऐसी स्थिति में प्लान में उस अवधि के दौरान इंश्योरेंस की राशि का 50 फीसदी मिलेगा. प्लान का पॉलिसी पीरियड 1 साल का है और पॉलिसी के लिए क्लेम करने से पहले वेटिंग पीरियड 15 दिन का रखा गया है. कंपनी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी है.

Advertisment

कंपनी के एग्यीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ राकेश जैन ने बताया कि उन्होंने यह प्रोडक्ट इस महामारी की वजह से किसी व्यक्ति को होने वाले वित्तीय प्रभाव को कम करने के लिए बनाया है. इसके साथ उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए व्यक्ति को एकमुश्त पॉलिसी मिलेगी, चाहे इसमें इलाज की कीमत कितनी भी हो.

नौकरी छूटने पर अतिरिक्त कवर

इस प्लान में 3 महीने से लेकर 60 साल तक की उम्र के हर व्यक्ति को कवर मिलेगा. इंश्योरेंस की राशि के लिए 25 हजार से 2 लाख रुपये तक का विकल्प मौजूद है. इस प्लान में वेतन और नौकरी के नुकसान पर अतिरिक्त कवर मिलेगा. इसके तहत बेस पॉलिसी के साथ अलग से ऐड-ऑन का कवर दिया जाएगा.

प्लान में एक ऐड-ऑन ऑप्शन मौजूद है- ट्रैवल एक्सक्लूशन रिमूवल, जिसमें 45 दिन की ट्रैवल एक्सलूशन पॉलिसी के लिए छूट मिलेगी. इसमें ग्राहक संक्रमित पाए जाने पर इंश्योरेंस की राशि का 100 फीसदी क्लेम कर सकता है.

SBI में रोकना चाहते हैं EMI लेकिन कट चुका है पैसा, तो ऐसे मिलेगा रिफंड

कई इंश्योरेंस कंपनियों ने शुरू की पॉलिसी

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के फैलने के बीच इंश्योरेंस कंपनियों को देश में कारोबार अवसर दिख रहे हैं. इसे भुनाने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों ने कोविड-19 के लिए विशेष पॉलिसियां देना शुरू किया है. कुछ दूसरी कंपनियों ने डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी भी की है ताकि अपने प्लान्स की बिक्री को बढ़ा सकें.

(Input: PTI)

Insurance Sector