scorecardresearch

Stock Tips : टेक्निकल चार्ट पर मजबूत लग रहे हैं ये 4 शेयर,मोटा मुनाफा कमाने का है मौका

निफ्टी में शॉर्ट टर्म में बुलिश रंगत देखने को मिल सकती है हालांकि तेजड़िये निफ्टी में 17253-17300 और सेंसेक्स में 58000-58,100 की रेंज में थोड़े समय के लिए रुक सकते हैं.

निफ्टी में शॉर्ट टर्म में बुलिश रंगत देखने को मिल सकती है हालांकि तेजड़िये निफ्टी में 17253-17300 और सेंसेक्स में 58000-58,100 की रेंज में थोड़े समय के लिए रुक सकते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Stock Tips : टेक्निकल चार्ट पर मजबूत लग रहे हैं ये 4 शेयर,मोटा मुनाफा कमाने का है मौका

चार शेयरों में मुनाफे का मौका

एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स Nifty-50 लगातार दो दिनों से बढ़त पर रहा है. मंगलवार को निफ्टी 147 प्वाइंट ऊपर चढ़ कर बंद हुआ वहीं बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 477 प्वाइंट चढ़ कर बंद हुआ.सेक्टोरल इंडेक्स में भी ऑटो और स्मॉलकैप को छोड़ कर सभी ग्रीन जोन में रहे. निफ्टी 17160 से17250 के बीच ट्रे़ड करता दिखा वहीं सेंसेक्स 57650-57,950 के रेंज में रहा. टेक्निकली काफी लंबे समय के बाद निफ्टी 20 दिनों के डेली मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ, जो सकारात्मक संकेत है.

हमारा मानना है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म में बुलिश रंगत देखने को मिल सकती है हालांकि तेजड़िये निफ्टी में 17253-17300 और सेंसेक्स में 58000-58,100 की रेंज में थोड़े समय के लिए रुक सकते हैं. निफ्टी में 17300 और सेंसेक्स में 58 हजार पहुंचने तक लगातार तेजी का लेवल दिख सकता है. इससे निफ्टी 17370 और सेंसेक्स 58300 तक के लेवल तक जा सकता है. बहरहाल, जिन शेयरों में खरीदारी की जा सकती है, उन पर एक नजर

एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank)

रेटिंग - BUY
टारगेट प्राइस - 1530 रुपये
स्टॉप लॉस - 1430 रुपये

Advertisment

कुछ सत्रों में सपोर्ट जोन में कंसोलिडेशन के बाद इस शेयर ने रेंज बाउंड ब्रेकआउट दिया है. टेक्निकल चार्ट पर इसने स्टार कैंडिलस्टिक फॉरमेशन बनाया है. जो यह बतता है कि इस शेयर में बुलिश स्ट्रेंथ दिख सकती है. यह शेयर अपनी मौजूदा कीमत से आगे बढ़ सकता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL)

रेटिंग - BUY
टारगेट प्राइस - 2,520 रुपय
स्टॉप लॉस -2,350 रुपये

2750 का हाई छूने के बाद यह शेयर स्लोपिंग चैनल में दिख रहा है. हालांकि रिट्रेसमेंट सपोर्ट जोन पर यह गिरावट रुक गई. हाल में ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट इसमें बुलिश मोमेंटम को कन्फर्म कर रहा है. इस शेयर में यह ट्रेंड जल्द दिख सकता है.

बर्जर पेंट्स ( Berger Paints Ltd.)

रेटिंग - BUY
टारगेट प्राइस - 790 रुपये
स्टॉप लॉस - 735 रुपये

पिछले कुछ सप्ताह से यह शेयर रेंज बाउंड मोड में है. इस वक्त यह शेयर सिमिट्रिकल ट्राइएंगल चार्ट पैटर्न में ब्रेकआउट लाइन पर है.लिहाजा हालिया प्राइस एक्शन मजबूत ब्रेकआउट का संकेत दे रहा है. अगले कुछ ट्रेडिंग सेशन में इसमें बढ़त दिख सकती है.

डीएलएफ ( DLF)

रेटिंग - BUY
टारगेट प्राइस- 405 रुपये
स्टॉप लॉस - 377 रुपये

यह शेयर चार्ट में अपने ट्रेंडलाइन सपोर्ट से लौट आया है और लगातार ऊपर चढ़ता दिख रहा है . इस शेयर में अपने मौजूदा लेवल से ऊपर की ओर बुलिश मूवमेंट दिख रहा है.

(Article: ShrikantChouhan)

(श्रीकांत चौहान कोटक सिक्योरिटीज में इक्विटी रिसर्च (रिटेल) हेड हैं. यहां व्यक्त विचार उनके अपने हैं)

Hdfc Bank Reliance Industries Dlf Share Price Berger Paints