/financial-express-hindi/media/post_banners/0qgtZ4N595seoO1jiOMj.jpg)
Reliance Health Infinity Policy : इसमें पॉलिसीहोल्डर को रिवार्ड के अलावा उनके क्रेडिट स्कोर और BMI के आधार पर प्रीमियम में छूट का लाभ भी मिलेगा. (Representative Image)
Reliance Health Infinity Policy: बीमा कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस (Reliance Health Insurance) ने एक नई हेल्थ पॉलिसी लॉन्च की है. ये हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर को 5 करोड़ रुपये की कवरेज देती है. अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि यह अपनी तरह का पहला प्रीमियम हेल्थ इंश्योरेंस है. इसका नाम रिलायंस हेल्थ इंफिनिटी पॉलिसी (Reliance Health Infinity Policy) रखा गया है. नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसीहोल्डर को ढेर सारे फायदे देती है.
इस पॉलिसी से होगा दुनिया भर में इलाज का इंतजाम
5 करोड़ रुपये की रिलायंस हेल्थ इंफिनिटी पॉलिसी में बीमाधारक को दुनिया भर में इलाज कराने का कवर दिया गया है. इसमें पॉलिसीहोल्डर को मैटर्निटी कवर (Maternity Cover), ओपीडी कवर (OPD Cover), एयर एंबुलेंस जैसी असीमित रिस्टोरेशन फीचर्स मिलेगी. साथ ही 15 जरूरी ऐड-ऑन बेनिफिट का लाभ भी पॉलिसीहोल्डर को मिलेगी.
क्रेडिट स्कोर और BMI के आधार पर प्रीमियम में छूट
नई इंश्योरेस पॉलिसी ग्राहकों को फाइनेंशियल और फिजिकल तौर पर फिट रहने पर रिवार्ड भी देती है. इसके अलावा ये क्रेडिट स्कोर बेहतर होने की स्थिति और बॉडी मॉस इंडेक्स यानी बीएमआई (BMI) यानी सेहतमंद होने पर, दोनों ही स्थिति में पॉलिसीहोल्डर को प्रीमियम में छूट का लाभ देती है. कंपनी का दावा है कि इस आधार पर प्रीमियम में डिस्काउंट के साथ आने वाली भारत की ये पहली पॉलिसी है.
अपनी नई हेल्थ पॉलिसी को लेकर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राकेश जैन ने कहा कि आज एक बुनियादी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी किसी की ज़रूरत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त नहीं है. जो लोग जोखिम से बचना चाहते हैं और लगातार महंगी हो रहे मेडिकल खर्च और मॉडर्न ट्रीटमेंट की उपलब्धता के बारे में जानते हैं, वे एक ऐसी पॉलिसी को चुनना चाहेंगे जो उन्हें विश्व स्तरीय बेनिफिट के साथ असीमित प्रोटेक्शन का कवरेज मुहैया कराए. पॉलिसी होल्डर को अनलिमिटेड रिस्टोरेशन फीचर्स के साथ ज्यादा अमाउंट का इंश्योरेंस कवर, मेडिकल इक्विपमेंट कवर, ग्लोबल ट्रीटमेंट जैसी तमाम प्रोटेक्शन उपलब्ध कराए.
GST Council Meeting : जीएसटी काउंसिल की बैठक खत्म, वित्त मंत्री की अध्यक्षता में लिए कई अहम फैसले
नई हेल्थ पॉलिसी में क्या है ‘मोर’ बेनिफिट ऑप्शन
बीमा कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि रिलायंस हेल्थ इंफिनिटी पॉलिसी का ‘मोर’ (More) बेनिफिट ऑप्शन पॉलिसीहोल्डर को बिना किसी समझौते और परेशानी के हेल्थ इंश्योरेंस जरूरतों को पूरा करने में इनेबल बनाएगा. पॉलिसी के मोर बेनिफिट ऑप्शन में MoreGlobal, MoreCover और MoreTime शामिल है.