scorecardresearch

EPF पर क्या इस बार भी कम होगा ब्याज? 4 मार्च को EPFO कर सकता है फैसला

सूत्रों के अनुसार, CBT की 4 मार्च को श्रीनगर में होने वाली बैठक में 2020-21 के लिये पीएफ पर ब्याज दर के प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है.

सूत्रों के अनुसार, CBT की 4 मार्च को श्रीनगर में होने वाली बैठक में 2020-21 के लिये पीएफ पर ब्याज दर के प्रस्ताव पर निर्णय हो सकता है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Retirement fund body, EPFO, PF, EPF, interest rate on EPF for FY2021, CBT, CBT meeting in srinagar, Employees' Provident Fund Organisation

पिछले साल EPFO ने पीएफ जमा पर ब्याज दरें घटाकर 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी कर दी थी. (Representational Image)

Interest rate on EPF deposits for 2020-21: रिटायरमेंट फंड बॉडी EPFO वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भविष्य निधि जमा (PF) पर ब्याज दर की घोषणा 4 मार्च को कर सकता है. चार मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी मंडल (CBT) की श्रीनगर में बैठक है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला होने का संभावना है.

ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने पीटीआई को बताया कि उन्हें न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में 4 मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली. बैठक का एजेंडा शीघ्र ही भेजा आने वाला है. उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित मेल में 2020-21 के लिए ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है.

Advertisment

इस बात की अटकलें हैं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटा सकता है, जो 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी थी. दरअसल, कोविड19 महामारी के चलते चालू वित्त वर्ष के दोरान पीएफ से सब्सक्राइबर्स ने निकासी ज्यादा की और कंट्रीब्यूशन कम हुआ.

मार्च 2020 में घटी थी ब्याज दर

पिछले साल मार्च में EPFO ने पीएफ जमा पर ब्याज दरें घटाकर 2019-20 के लिए 8.5 फीसदी कर दी थी. बीते सात साल में यह सबसे कम ब्याज है. इससे पहले 2012-13 में ब्याज दरें 8.5 फीसदी पर थीं. 2018-19 में पीएफ जमा पर सब्सक्राइबर्स को 8.65 फीसदी ब्याज मिला था.

ये भी पढ़ें... कॉरपोरेट बॉन्ड फंड: सेफ्टी, लिक्विडिटी से लेकर स्टेबल रिटर्न; क्यों और कितना करना चाहिए निवेश

बीते सालों में PF पर कितना मिला ब्याज

ईपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स को 2016-17 के लिए पीएफ जमा पर 8.65 फीसदी, 2017-18 के लिए 8.55 फीसदी और 2015-16 के लिए 8.8 फीसदी ब्याज दिया था. 2013-14 में पीएफ जमा पर 8.75 फीसदी का ब्याज मिलता था, जोकि 2012-13 के 8.5 फीसदी से अधिक था.

Epfo